Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: सवा लाख को चुप कराने का बदला टीम इंडिया ने कुछ ऐसे लिया, कर दिया ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक कारनामा

IND vs AUS: सवा लाख को चुप कराने का बदला टीम इंडिया ने कुछ ऐसे लिया, कर दिया ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक कारनामा

IND vs AUS: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय टीम की तरफ से ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 487 रन बनाकर घोषित कर दिया। टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 500 प्लस रनों की बढ़त भी बनाई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 24, 2024 15:22 IST, Updated : Nov 24, 2024 15:22 IST
Virat Kohli And Nitish Reddy
Image Source : AP भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में किया ऐतिहासिक कारनामा।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का अभी तक इस मैच में पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम भले ही अपनी पहली पारी में 150 के स्कोर पर सिमट गई थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी को 104 के स्कोर पर जहां समेट दिया तो वहीं दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए 487 रनों का स्कोर बनाकर घोषित किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने एक ऐतिहासिक कारनामा भी कर दिया जो आज तक भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी करने में कामयाब नहीं हो सकी थी।

पहली बार ऑस्ट्रेलिया में ली 500 प्लस रनों की बढ़त ली

भारतीय टीम की तरफ से पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें पहले विकेट के लिए 201 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी देखने को मिली। केएल राहुल ने जहां 77 रनों की पारी खेली तो वहीं इसके बाद यशस्वी जायसवाल अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाने में कामयाब रहे और उनके बल्ले से 161 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। वहीं इसके बाद विराट कोहली भी लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। कोहली ने 143 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। इसके दम पर टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट देने में कामयाब रही तो वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर 500 प्लस रनों की बढ़त हासिल करने में भी कामयाब रही।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 500 प्लस रनों की बढ़त लेने वाली टीमें

इंग्लैंड - 741 रन (ब्रिस्बेन टेस्ट, साल 1928)

साउथ अफ्रीका - 631 रन (वाका स्टेडियम, साल 2012)

वेस्टइंडीज - 573 रन (एडिलेड स्टेडियम, साल 1980)

साउथ अफ्रीका - 538 रन (वाका स्टेडियम, साल 2016)

भारत - 533 रन (पर्थ ऑप्टस स्टेडियम, साल 2024)

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: WTC 2023-25 की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल, अपने साथी खिलाड़ियों को पछाड़ा

IND vs AUS: पर्थ में जायसवाल का बड़ा करिश्मा, एक झटके में की सचिन, गावस्कर और कांबली की बराबरी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement