Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का कैसा है दुबई में रिकॉर्ड, पाकिस्तान को इतनी बार दे चुकी पटखनी

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का कैसा है दुबई में रिकॉर्ड, पाकिस्तान को इतनी बार दे चुकी पटखनी

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है, जिसमें भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी, जहां पर उनका रिकॉर्ड अभी तक काफी बेहतरीन देखने को मिला है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 09, 2025 19:16 IST, Updated : Jan 09, 2025 19:16 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY टीम इंडिया: दुबई के मैदान पर वनडे में कैसा है रिकॉर्ड।

Indian Team Record At Dubai: भारतीय टीम के लिए साल 2025 की शुरुआत भले ही उम्मीद के अनुसार ना हुई लेकिन अभी उन्हें इस साल के सबसे अहम टूर्नामेंट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है, जो 19 फरवरी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच पाकिस्तान की जगह दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी जिसमें यदि वह फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचती तो वह भी मैच भारतीय टीम इसी मैदान पर खेलने उतरेगी। दुबई के मैदान पर वनडे में भारतीय टीम का अब तक काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने एक बार भी वनडे में हार का सामना नहीं किया, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम से अपने रिकॉर्ड को कायम रखने की उम्मीद सभी फैंस को है।

अब तक खेले 6 वनडे मैचों में से 5 में दर्ज की जीत

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 5 को वह अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना पहला वनडे मैच 18 सितंबर 2018 को हॉन्ग कॉन्ग की टीम के खिलाफ खेला था जिसे उन्होंने 26 रनों से अपने नाम किया था। वहीं आखिरी मुकाबला भी साल 2018 में खेला था जो बांग्लादेश की टीम के खिलाफ था जिसे 

टीम इंडिया ने 3 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैदान पर एक मैच भारतीय टीम ने टाई खेला था जो अफगानिस्तान के खिलाफ था जिसमें टीम इंडिया को 253 रनों का टारगेट मिला था और उसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 252 रन बनाकर सिमट गई थी।

पाकिस्तान के खिलाफ है अजेय रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ भी 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक को उन्होंने 163 रनों का पीछा करते हुए 8 विकेट से अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में 238 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए उसे 9 विकेट से जीता था। टीम इंडिया ने इस मैदान पर वनडे और टी20 मुकाबले मिलाकर कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें से 10 को जीतने में कामयाब रहे हैं तो वहीं सिर्फ 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को देखा जाए तो उसमें उन्हें 20 फरवरी को जहां बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-ए में अपना पहला मुकाबला खेलना है तो वहीं 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ जबकि 2 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलना है।

ये भी पढ़ें

विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी लगातार 6 चौके, एक ओवर में बटोरे 29 रन

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पहले दौर में सुमित नागल का थॉमस माचाक से सामना

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement