Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: दूसरे T20 में कैसी हो सकती है भारत की Playing 11, इन प्लेयर्स को जगह देंगे कप्तान सूर्या?

IND vs SA: दूसरे T20 में कैसी हो सकती है भारत की Playing 11, इन प्लेयर्स को जगह देंगे कप्तान सूर्या?

4 मैचों की T20I सीरीज में जीत से आगाज करने वाली टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका से दूसरे मैच में 10 नवंबर को सामना होगा। इस मैच में भी भारतीय टीम की कोशिश शानदार जीत दर्ज करने की होगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 09, 2024 13:30 IST, Updated : Nov 09, 2024 14:34 IST
IND vs SA
Image Source : PTI रवि बिश्वनोई और सूर्यकुमार यादव

India vs South Africa 2nd T20I: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम का शानदार आगाज हुआ। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के तूफानी शतक के दम पर टीम इंडिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को डरबन में खेले गए पहले T20I में 61 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने संजू के 107 रनों की कमाल की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 141 रनों पर ढेर हो गई। अब भारतीय टीम का 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका से दूसरे मैच में मुकाबला होगा जहां उसकी कोशिश जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी।

पहले T20I में संजू सैमसन के बल्ले से तो शतक आया लेकिन उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा  सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। संजू ने जहां अपने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाने का बड़ा कारनामा किया तो वहीं, अभिषेक लगातार 5वीं पारी में फेल हुए। अभिषेक अब तक 8 पारियों में सिर्फ 1 शतक लगाए पाए हैं। बाकी की 7 पारियों में उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 16 रन है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिषेक का हालिया फॉर्म कितना खराब जा रहा है। 

अभिषेक शर्मा पर कप्तान दिखाएंगे भरोसा?

सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कई मौके मिलने के बावजूद उनका फायदा नहीं उठा पाए जो टीम प्रबंधन के लिए बड़ी चिंता है। वह इस साल के शुरू में जिंबॉब्वे के खिलाफ शतक बनाने के बाद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अभिषेक का बल्ला भले ही शांत चल रहा हो लेकिन कप्तान सूर्या इतनी जल्दी विनिंग कॉम्बिनेशन को बदलना नहीं चाहेंगे। ऐसे में अभिषेक शर्मा का अगले मैच में संजू सैमसन के साथ पारी का आगाज करने का काम जारी रह सकता है। 

बैटिंग में बदलाव की गुंजाइश कम

बल्लेबाजी स्लॉट पूरी तरह से पैक नजर आता है और इसमें किसी भी बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। भारत के पास रमनदीप सिंह और जितेश शर्मा हैं और उन्हें सीरीज में किसी समय एक मैच खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन भारत शायद इतनी जल्दी अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करने से बचेगा। अगर वे सीरीज में 3-0 की बढ़त ले लेते हैं, तो रमनदीप और जितेश को टीम में जगह मिल सकती है। 

गेंदबाजी में संभावना 

टीम में जिस बदलाव की उम्मीद की जा रही है, उसकी गुंजाइश गेंदबाजी में नजर आती है। यश दयाल और विजयकुमार वैशाक अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों में से शायद वैशाक पहले मौका मिल सकता है। टीम के लिए सिर्फ एक मैच के बाद किसी खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल काम होगा, लेकिन उन्हें सभी खिलाड़ियों को परखने की भी जरूरत है। फिर भी आवेश खान की जगह वैशाक को मौका मिल सकता है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल और आवेश खान/विजयकुमार वैशाक। 

यह भी पढ़ें:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही हुआ टीम का बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए का सूपड़ा किया साफ

ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित किया, अब BGT में इस खिलाड़ी का खेलना तय; केएल-सरफराज की छुट्टी समझो

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement