Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के इन प्लेयर्स ने मैच में बनाए विरोधी टीम से ज्यादा रन, कोहली ने 3 बार किया ये कारनामा

भारत के इन प्लेयर्स ने मैच में बनाए विरोधी टीम से ज्यादा रन, कोहली ने 3 बार किया ये कारनामा

India vs South Africa: भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक वर्ल्ड कप में काफी शानदार देखने को मिला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में किंग कोहली के बल्ले से जहां शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने मैच को 243 रनों से अपने नाम किया।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: November 06, 2023 14:50 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : AP विराट कोहली

क्रिकेट में ऐसा काफी कम बार ही देखने को मिला है कि कोई टीम इतने कम रन ऑलआउट हो जाती है कि वह विरोधी टीम की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज के स्कोर को भी पार नहीं कर पाती है। भारतीय टीम से बात की जाए तो इसमें विराट कोहली सबसे आगे दिखाई देते हैं, जिन्होंने तीन बार वनडे फॉर्मेट अपनी पारी में इतने रन बना दिए कि विरोधी टीम भी उसे पार करने में नाकाम रही है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की तरफ से अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और टीम सेमीफाइनल में भी अपनी जगह को पक्का कर कर चुकी है।

इन खिलाड़ियों ने बनाए एक मैच में विरोधी टीम से ज्यादा रन

भारतीय टीम की तरफ से पहली बार सचिन तेंदुलकर ने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ था, जब उनकी 152 रनों की पारी के मुकाबले नामीबिया की टीम मैच में सिर्फ 130 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इसके बाद युवराज सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में 102 रन बनाए थे और टीम इंडिया के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश की टीम सिर्फ 76 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद रोहित शर्मा के नाम ये कारनामा 2 बार दर्ज है। इसमें श्रीलंका के खिलाफ मैच में जब रोहित ने 264 रनों की पारी खेली थी तो उस मैच में श्रीलंका सिर्फ 251 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में रोहित ने 162 रन बनाए थे और विंडीज टीम सिर्फ 153 रन बनाकर सिमट गई थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 के आखिर में खेले गए वनडे मैच में ईशान किशन ने 210 रनों की पारी खेली थी,वहीं बांग्लादेश की टीम इस मैच में सिर्फ 182 रनों पर सिमट गई थी।

श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 के में खेले गए वनडे मैच में विराट कोहली ने नाबाद 166 और शुभमन गिल ने 116 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं श्रीलंका की टीम इस मैच में सिर्फ 73 रन बनाकर सिमट गई थी। इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मैच भारतीय टीम की तरफ से गिल ने 92, कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की पारी खेली थी, वहीं इस मैच में श्रीलंका की टीम सिर्फ 55 रन बनाकर सिमट गई थी। वर्ल्ड कप में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में कोहली ने जहां 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं अफ्रीकी टीम सिर्फ 83 रन बनाकर सिमट गई थी।

विराट कोहली लिमिटेड ओवर्स में बने इस मामले में पहले खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ किंग विराट कोहली के बल्ले से शानदार 101 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली। वहीं इस मैच में वह वनडे में अपना 49वां शतक लगाने में भी कामयाब हो सके, जिसके बाद कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में अब पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम लिमिटेड ओवर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया का किससे होगा मुकाबला!

आखिरकार विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट की दुनिया में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement