Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, धोनी की कप्तानी में मिला था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका

भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, धोनी की कप्तानी में मिला था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका

भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषि धवन ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट फॉर्मेट से 5 जनवरी को अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। ऋषि ने साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया था और वह पिछले 9 सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 05, 2025 22:53 IST, Updated : Jan 05, 2025 22:53 IST
Rishi Dhawan
Image Source : GETTY ऋषि धवन: संन्यास का किया ऐलान।

Rishi Dhawan Announced Retirement: भारतीय क्रिकेट में इस समय लगातार कई प्लेयर्स की रिटायरमेंट की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, जिसमें इसकी शुरुआत रविचंद्रन अश्विन से हुई थी। वहीं अब टीम इंडिया से पिछले लगभग 9 सालों से बाहर चल रहे ऋषि धवन ने भी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऋषि ने साल 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, इसके अलावा उनकी गेंदबाजी का कमाल आईपीएल में भी देखने को मिला था। ऋषि ने अपने संन्यास की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया पर किए पोस्ट के जरिए दी।

ये खेल हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा

ऋषि धवन ने सोशल मीडिया पर किए संन्यास को लेकर अपने पोस्ट में लिखा कि मैं इस फैसले को लेते समय काफी भावुक महसूस कर रहा हूं लेकिन मैं भारतीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। हालांकि मुझे इसका अफसोस नहीं है क्योंकि इस खेल ने पिछले 20 सालों में मुझे काफी कुछ दिया है जिसमें कई खुशी और अनगिनत बेहतरीन यादें भी शामिल हैं और ये खेल हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगा। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुझे दिए गए मौकों के लिए आभार जताता हूं। बड़े स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान रहा है।

ऐसा रहा था ऋषि धवन का करियर

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऋषि धवन को भारतीय टीम से वनडे और टी20 में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने तीन वनडे मैचों और एक टी20 मैच में एक-एक विकेट हासिल किया। वहीं आईपीएल में उनके रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो 39 मैचों में खेलते हुए ऋषि धवन ने 35.64 के औसत से कुल 25 विकेट हासिल किए थे, इसके अलावा बल्ले से भी वह 210 रन बनाने में कामयाब हुए थे। वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में ऋषि धवन ने कुल 134 मैचों में खेलते हुए 29.74 के औसत से 186 विकेट हासिल किए और वहीं 2906 रन भी बनाए।

ये भी पढ़ें

PSL 2025 से पहले रिटेंशन लिस्ट आई सामने, बाबर, शाहीन समेत इतने प्लेयर्स की खुली किस्मत

IND vs AUS: भारत के सीरीज हारते ही नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement