Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया की सीक्रेट ट्रेनिंग का VIDEO आया सामने, कोहली से लेकर बुमराह तक ये खिलाड़ी थे शामिल

टीम इंडिया की सीक्रेट ट्रेनिंग का VIDEO आया सामने, कोहली से लेकर बुमराह तक ये खिलाड़ी थे शामिल

IND vs AUS: भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेलना है। टीम इंडिया के प्लेयर्स वहां पहुंच चुके हैं, जिसमें अब नेट्स पर पसीना बहाते हुए कोहली और बुमराह का एक वीडियो सामने आया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 14, 2024 19:32 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की सीक्रेट ट्रेनिंग का वीडियो आया सामने।

भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, जिसमें उन्होंने पर्थ में अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम रहने वाली है क्योंकि इससे पहले उन्हें घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की राह भी अब काफी कांटों भरी हो गई है। टीम इंडिया को यदि सीधे डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें 4 मैच इस सीरीज के जीतने होंगे। हालांकि ये काम काफी मुश्किल है लेकिन पिछले 2 दौरों पर टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं अब बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम के प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है जिसमें कई प्लेयर्स नेट्स पर जमकर अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।

विराट कोहली और बुमराह सहित इन प्लेयर्स ने की प्रैक्टिस

टीम इंडिया अभी पर्थ के वेस्टर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास कर रही है, जिसमें वहां पर किसी भी फैंस की एंट्री को पूरी तरह से बंद रखा गया है, जिसमें टीम इंडिया काफी सीक्रेट प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज से पहले कर रही है। बीसीसीआई की तरफ से जो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है उसमें विराट कोहली जहां नेट्स पर तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स का भी सामना कर रहे हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की एक बाउंसर गेंद पर ऋषभ पंत उसे झुककर छोड़ते हुए दिखाई दिए हैं। लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर नेट्स प्रैक्टिस के दौरान दिए। हालांकि इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं दिखाई दिए।

पर्थ के स्टेडियम में पिछली बार टीम इंडिया को करना पड़ा था हार का सामना

साल 2018 में टीम इंडिया ने पर्थ के इस नए स्टेडियम में टेस्ट मैच मुकाबला खेला था, जिसमें उन्हें 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में विराट कोहली के बल्ले से जरूर टीम इंडिया की पहली पारी में बेहतरीन 123 रन देखने को मिले थे। कोहली इस समय काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं ऐसे में उनके लिए भी ये टेस्ट सीरीज काफी अहम रहने वाली हैं। अगर कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो वह अब तक काफी शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 13 मुकाबलों में 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और चार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

मोहम्मद शमी ने मैदान पर की धमाकेदार वापसी, रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाया कोहराम

टूट गया सबसे बड़ा कीर्तिमान, 1 ही मैच में लगे 2 तिहरे शतक, 84 चौकों से रच गया नया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement