Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AFG: मोहाली के मैदान पर ऐसा है टीम इंडिया है रिकॉर्ड, इतने मैचों में दर्ज की जीत; जानिए पूरी जानकारी

IND vs AFG: मोहाली के मैदान पर ऐसा है टीम इंडिया है रिकॉर्ड, इतने मैचों में दर्ज की जीत; जानिए पूरी जानकारी

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं, इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: January 10, 2024 9:19 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Indian Cricket Team

India vs Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ियों को 14 महीने के बाद टी20 टीम में जगह मिली है। टी20 वर्ल्ड कप कप से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को आखिरी रूप देना चाहेंगे और सही टीम सयोजन तलाशना चाहेंगे। 

टीम इंडिया ने जीते हैं इतने मैच 

मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने अभी तक चार टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने तीन में जीत हासिल की है। लेकिन भारत ने अपना पिछला मैच यहां साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। ओवरऑल इस मैदान पर इस मैदान पर कुल 6 मैच खेले हैं। 

इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 

मोहाली के मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन विराट कोहली ने बनाए हैं। कोहली ने 3 मैचों में 156 रन जड़े हैं। दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं। उन्होंने 98 रन बनाए हैं। वहीं, T20I में इस मैदान पर सबसे ज्यादा अर्धशतक भी कोहली ने ही लगाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं। मोहाली के मैदान पर टी20 में सबसे ज्यादा विकेट जेम्स फॉकनर ने हासिल किए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। 4 विकेट के साथ युवराज सिंह दूसरे नंबर पर हैं। 

टी20 सीरीज के लिए भारत और अफगानिस्तान का स्क्वाड: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब और राशिद खान।

यह भी पढ़ें: 

स्टीव स्मिथ को मिली कप्तानी, इस सीरीज में टीम के लिए निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

इन 3 प्लेयर्स के पास T20 वर्ल्ड कप का टिकट पाने का आखिरी मौका! इस तरह से सपना पूरा होने के चांस

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement