Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने सेल्फी, कोहली की सेंचुरी पर दी उन्हें बधाई

IND vs AUS: टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने सेल्फी, कोहली की सेंचुरी पर दी उन्हें बधाई

IND vs AUS: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत काफी शानदार तरीके से करते हुए पर्थ में खेले गए इस सीरीज के पहले मुकाबले को 295 रनों से अपने नाम किया। वहीं इसी बीच टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज से प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ 2 दिवसीय मुकाबले से पहले मुलाकात की है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 28, 2024 16:31 IST, Updated : Nov 28, 2024 16:31 IST
Indian Team Meet Australia PM
Image Source : ANTHONY ALBANESE/INSTAGRAM भारतीय टीम ने की ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज से मुलाकात।

Indian Team meet Australian PM: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने पहुंची है। इस सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के बावजूद काफी शानदार तरीके से करते हुए पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले को 295 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभाल रहे थे जिनका जीत दिलाने में सबसे अधिक योगदान रहा। अब टीम इंडिया को इस सीरीज का अगला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेलना है जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच 30 नवंबर से कैनबरा के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेलना है जो पिंक बॉल से ही खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज ने टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स के साथ मुलाकात की जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने ली टीम इंडिया के साथ सेल्फी

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं, जिसमें कंगारू टीम जब पिछली बार भारत के दौरे पर आई थी तो उसमें जब दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के मैदान पर मुकाबला खेला गया तो उसके पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। वहीं अब टीम इंडिया के साथ एकबार फिर से ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज ने मुलाकात की है, जिसमें इस दौरान उन्होंने भारतीय प्लेयर्स के साथ बातचीत भी की और उनके साथ सेल्फी भी ली। टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन में शामिल खिलाड़ी भी वहां पर मौजूद थे।

विराट कोहली को पर्थ टेस्ट में उनके शतक के लिए दी बधाई

पर्थ टेस्ट मैच में जहां जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था तो वहीं बल्ले से यशस्वी जायसवाल के अलावा विराट कोहली भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने जब कोहली से मुलाकात की तो उन्हें पर्थ टेस्ट मैच में उनकी शतकीय पारी की भी बधाई दी जिसमें उन्होंने कहा कि पर्थ टेस्ट मैच में आपने शानदार शतक लगाया, आपकी उस पारी को देखकर काफी शानदार लगा। बता दें कि कोहली पिछले काफी लंबे अर्से से टेस्ट में शतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे, जिसके बाद उनकी इस पारी ने सभी फैंस और टीम मैनेजमेंट को सबसे बड़ी राहत देने का काम किया और इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: एक ही दिन टीम इंडिया के 2 मुकाबले, नोट कीजिए टाइम और डेट नहीं तो छूट जाएंगे मैच

केन विलियमसन की टेस्ट में वापसी, लेकिन साल 2018 के बाद पहली बार खा गए गच्चा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement