Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया की हार से इन तीन टीमों को हुआ WTC में फायदा, फाइनल में पहुंचने की बढ़ गईं उम्मीदें

टीम इंडिया की हार से इन तीन टीमों को हुआ WTC में फायदा, फाइनल में पहुंचने की बढ़ गईं उम्मीदें

WTC 2023-25: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीनों मुकाबले हारने के चलते अब भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण के फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल दिख रहा है। वहीं टीम इंडिया की हार से अब कुछ टीमों के लिए फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 03, 2024 19:12 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय टीम की हार से इन टीमों के लिए WTC के फाइनल में पहुंचना हुआ आसान।

भारतीय टीम जो एक समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी 2023-25 के एडिशन में फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार के तौर शामिल थी, जिसमें उसकी जगह लगभग पक्की मानी जा रही थी, वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीनों मुकाबलों में हार के बाद टीम इंडिया के लिए अब आगे की राह काफी मुश्किल भरी जरूर हो गई है। अभी WTC के इस संस्करण में कुल 18 टेस्ट मैच और खेले जाने हैं, जिसमें टीम इंडिया 5 मुकाबले खेलेगी और ये सीरीज उन्हें 22 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलनी है, ऐसे में उनके लिए फाइनल में जगह बनाना अब काफी मुश्किल भरा लग रहा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के क्लीन स्वीप होने की वजह से तीन टीमों के लिए अब फाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी आसान जरूर हो गया है।

साउथ अफ्रीका को जीतने होंगे अपने बाकी चारों मुकाबले

टीम इंडिया की हार से सबसे ज्यादा फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ है जो अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में 5वें नंबर पर है और उसका पीसीटी 54.17 का है। इस साइकल में अफ्रीकी टीम को अभी 2 टेस्ट सीरीज खेलनी है और दोनों ही घर पर है जिसमें एक उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की तो दूसरी पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की खेलनी है। ऐसे में यदि अफ्रीका इन चारों मैचों को जीतने में कामयाब होती है तो वह 69.11 पीसीटी के साथ खत्म करेगी और फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लेगी। वहीं अफ्रीका यदि इन चार टेस्ट मैचों में से तीन को जीतती है और एक ड्रॉ भी रहता है तो इस स्थिति में उसका पीसीटी 63.89 का होगा और यदि उन्हें एक मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो अंकों का प्रतिशत 61.11 का हो जाएगा। इस परिस्थिति में भी साउथ अफ्रीका की टीम के पास फाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह से रहेगी, लेकिन उन्हें दूसरे मैचों के परिणाम पर जरूर थोड़ा निर्भर रहना पड़ेगा।

न्यूजीलैंड ने भी फाइनल में पहुंचने की ठोकी दावेदारी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के लिए WTC के फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल दिख रहा था, लेकिन इस सीरीज के तीनों मैचों को जीतने के साथ उन्होंने अपनी उम्मीदों को अब काफी बढ़ा लिया है। कीवी टीम को अभी तक WTC के साइकल में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें यदि वह तीनों मैचों को जीतने में कामयाब होते हैं तो उनका पीसीटी जो अभी 54.55 का है वह 64.29 का हो जाएगा। हालांकि इससे उनकी जगह फाइनल में पूरी तरह से पक्की नहीं होगी लेकिन दूसरी सीरीज के परिणाम के आधार पर वह खिताबी मुकाबले में पहुंचने की रेस में जरूर बनी रहेगी।

श्रीलंका के लिए आखिरी चारों मैच जीतना जरूरी

श्रीलंकाई टीम ने पिछले कुछ महीनों में तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है, जिसमें उन्होंने घर पर न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए महत्वपूर्ण 24 अंक हासिल किए। अभी श्रीलंकाई टीम के अंकों का प्रतिशत 55.56 का है जिसमें उसे अभी 2-2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी बाकी है, जिसमें एक उसे घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि एक साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेलनी है, ऐसे में श्रीलंकाई टीम यदि इन चारों मैचों को जीतने में कामयाब होती है तो वह कुल 48 अंक बटोर लेगी और उसके अंकों का प्रतिशत 69.23 हो जाएगा जो उसकी जगह फाइनल में पूरी तरह से पक्की कर देगा। हालांकि इसमें से एक भी मैच हारने पर उन्हें दूसरी टीमों के मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: 24 सालों के बाद टीम इंडिया को मिली ऐसी शर्मनाक हार, रोहित की कप्तानी में देखना पड़ा ये दिन

एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारत में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement