हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम लगभग 2 महीने के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के अलावा एक टेस्ट मैच सीरीज भी खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय महिला टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं, जिसमें साल की शुरुआत में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली कुछ सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी की गई है, जिसमें कुछ युवा प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। अगले साल बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए तैयारियों के नजरिए से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता पहले टी20 में मौका
भारतीय महिला टीम की इस मैच को लेकर संभावित प्लेइंग 11 पर बात की जाए तो इंजरी के बाद वापसी करने वाली तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की टीम में सीधे वापसी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा एशियन गेम्स 2023 में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाली युवा तेज गेंदबाज तितास साधु का भी खेलना तय माना जा रहा है। वहीं पिछले कुछ मैचों से उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना करने वाली दीप्ति शर्मा की जगह पर कनिका आहूजा या फिर अमनजोत कौर में से एक को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय टीम में इस मुकाबले को लेकर अन्य कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद काफी जताई जा रही है। ओपनिंग में जहां स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा का खेलना तय माना जा रहा है तो वहीं मध्यक्रम में जेमिमा रोड्रिग्ज, कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगी।
अब तक ऐसा है टी20 में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो अब तक खेले गए 27 मैचों में से इंग्लैंड ने 20 में जबकि भारत को सिर्फ 7 मैचों में जीत हासिल हो सकी है। भारतीय अब तक 2 या उससे अधिक मैचों की टी20 सीरीज में एक बार भी इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई है। ऐसे में ये सीरीज कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
यहां पर देखिए पहले टी20 मैच के लिए भारतीय महिला टीम की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), कनिका आहूजा, रिचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, रेनुका सिंह, शाईका इशाक।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 से पहले ही KKR के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस खिलाड़ी ने खत्म कर दी बड़ी टेंशन!
'मेरे किसी काम नहीं आओगे', इस खिलाड़ी पर बुरी तरह से भड़के सरफराज अहमद; देखें VIDEO