ODI World Cup 2023: क्रिकेट के महाकुंभ वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आज (5 अक्टूबर) से हो रही है। लेकिन टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। भारत ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। पहली बार कपिल देव की कप्तानी में 1983 में और दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में। इस बार वनडे वर्ल्ड कप भारत की धरती पर हो रहा है। इसी वजह से टीम इंडिया प्रबल दावेदार मानी जा रही है। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में तीन टीमों के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है। इन टीमों से रोहित सेना को सावधान रहने की जरूरत है।
1. ऑस्ट्रेलिया
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 8 मुकाबलों में बाजी मारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास शानदार गेंदबाज मौजूद है। इनमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड शामिल हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर प्लेयर्स आईपीएल में खेलते हैं। इसी वजह से वह भारतीय खिलाड़ियों के खेल से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मैक्सवेल के रूप में धाकड़ ऑलराउंडर मौजूद है, जो गेंद और बल्ले से मैच बदलने में माहिर है। इस बार वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच भी ऑस्ट्रेलिया से है। ऐसे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई टीम से सतर्क रहने की जरूरत है।
2. न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 3 और न्यूजीलैंड ने 5 मैच जीते हैं। पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी मार्टिन गुप्टिल के थ्रो पर रन आउट हो गए थे और भारत को हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड के पास टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं, जो गेंद को दोनों स्विंग कराने में माहिर हैं।
3. इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 3 और इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं। एक मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा था। इंग्लैंड की टीम पिछले बार की वर्ल्ड चैंपियन है और उसके खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स खास तौर से वर्ल्ड कप के लिए रिटायरमेंट से वापस आए हैं। वहीं, इंग्लैंड के पास जोस बटलर जैसा कप्तान भी है। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता है। ऐसे में भारतीय प्लेयर्स को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों से सतर्क रहने की जरूरत है। ये टीमें भारत की जीत में रोड़ा बन सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
ENG vs NZ: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका, इस वजह से रुका टीम में आने का रास्ता
Asian Games 2023 Live: दीपिका पल्लीकल और हरिंदर सिंह ने जीता गोल्ड, स्क्वाश में किया कमाल