Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी के नाम जारी हुआ अरेस्ट वारंट, लाखों की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी के नाम जारी हुआ अरेस्ट वारंट, लाखों की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के नाम पीएफ धोखाधड़ी के मामले को लेकर एक रिपोर्ट के अनुसार अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। उथप्पा पर एपीएएफओ में फ्रॉड करने का आरोप है, जिसमें उन्होंने अपने कर्मचारियों की सैलरी से पैसे तो काटे लेकिन उसे जमा नहीं किया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 21, 2024 13:06 IST, Updated : Dec 21, 2024 13:06 IST
Robin Uthappa
Image Source : GETTY रॉबिन उथप्पा: पीएएफओ में फ्रॉड करने के आरोप में जारी हुआ अरेस्ट वारंट।

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और ओपनिंग बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ एक रिपोर्ट के अनुसार एपीएएफओ में फ्रॉड करने के आरोप में अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। रॉबिन उथप्पा ने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी से प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ का पैसा तो काटा लेकिन उन्हें जमा नहीं किया। रिपोर्ट के मुताबिक ये रकम लगभग 23 लाख रुपए है, जिसके चलते उनके खिलाफ 4 दिसंबर को अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। इस मामले में उथप्पा को पूरे पैसे जमा करने के लिए 27 दिसंबर तक का समय जरूर दिया गया है लेकिन यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें फिर अरेस्ट किया जा सकता है।

उथप्पा की है बेंगलुरु में एक कपड़े की कंपनी

रॉबिन उथप्पा जो अब दुबई जाकर बस गए हैं, उनकी बेंगलुरु में एक कपड़े की कंपनी है, जिसके वह खुद डायरेक्टर भी हैं। उनके खिलाफ जो पीएफ में धोखाधड़ी का अरेस्ट वारंट जारी हुआ है उसके अनुसार कंपनी को अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते में लगभग कुल 23 लाख रुपए की राशि जमा करनी थी लेकिन कर्मचारियों की सैलरी से पैसा कटा तो गया पर उसे जमा नहीं किया गया, जिसके चलते अब पीएफ कमिश्नर ने इस पूरे मामले के सामने आने के बाद उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। उथप्पा जो अभी दुबई में है उनको पुलिस की तरफ से अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद इस पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अभी उनके खिलाफ कोई भी आधिकारिक FIR या शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

ऐसा रहा है रॉबिन उथप्पा का करियर

साल 2007 में जब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को जीता था तो उस टूर्नामेंट में रॉबिन उथप्पा ने बल्ले से काफी अहम योगदान दिया था। उथप्पा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वनडे में जहां उनके नाम 934 रन दर्ज हैं तो वहीं टी20 में 249 रन उन्होंने बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल में उथप्पा ने जरूर 205 मैच खेले हैं और उसमें वह 4952 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।

ये भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी को ICC ने सुनाई सजा, एक गलती पड़ी भारी

पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को फिर दिया जवाब, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर साधा निशाना

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement