Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बन गया नया कीर्तिमान

रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बन गया नया कीर्तिमान

IND vs BAN: चेन्नई ते चेपॉक स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को मिली 280 रनों की जीत ने एक नया कीर्तिमान भी बना दिया है। टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Sep 22, 2024 17:32 IST, Updated : Sep 22, 2024 17:32 IST
Indian Cricket Team
Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार घर पर टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती मुकाबला।

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बेहतरीन 280 रनों की जीत के साथ की है। बांग्लादेश की टीम को चेन्नई टेस्ट मैच की चौथी पारी में जीत हासिल करने के लिए 515 रनों का टारगेट मिला था लेकिन वह 234 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी में सिमट गए और 280 रनों से उन्हें इस मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के लिए ये उनके टेस्ट क्रिकेट इतिहास का काफी खास मुकाबला भी बन गया क्योंकि टीम इंडिया घर पर खेले गए इस टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी, जो पहली बार देखने को मिला है।

घर पर 55 सालों के बाद मिली ये पहली जीत

भारतीय टीम ने अभी तक घर पर जितने टेस्ट मैच खेले हैं उसमें काफी कम बार ही ऐसा देखने को मिला है जब मेहमान टीम ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। अब तक बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले को मिलाकर सिर्फ 9 बार ऐसा देखने को मिला है। टीम इंडिया साल 1969 में घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अगले 5 मुकाबले ड्रॉ रहे जबकि साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को मुकाबले में हार मिली थी। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ घर पर खेले गए इस टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने मुकाबले को अपने नाम किया है।

घर पर खेले गए टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का प्रदर्शन

10 विकेट से हार - बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 1969, कोलकाता टेस्ट)

ड्रॉ - बनाम वेस्टइंडीज (साल 1978, मुंबई टेस्ट मैच)

ड्रॉ - बनाम इंग्लैंड (साल 1982, चेन्नई टेस्ट मैच)

ड्रॉ - बनाम पाकिस्तान (साल 1987, कोलकाता टेस्ट मैच)

ड्रॉ - बनाम श्रीलंका (साल 1997, मुंबई टेस्ट मैच)

ड्रॉ - बनाम न्यूजीलैंड (साल 1999, मोहाली टेस्ट मैच)

10 विकेट से हार - बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2001, मुंबई टेस्ट मैच)

ड्रॉ - बनाम श्रीलंका (साल 2017, कोलकाता टेस्ट मैच)

280 रनों से जीत - बनाम बांग्लादेश (साल 2024, चेन्नई टेस्ट मैच)

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया को WTC की प्वाइंट्स टेबल में हुआ बंपर फायदा, भारत की जीत से हो गया ये बड़ा फेरबदल

ऋषभ पंत को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कही दिल छूने वाली बात, बताया क्यों वह टीम के लिए हैं जरूरी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement