Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के सुपरफास्ट तेज गेंदबाज ने रिटायरमेंट का ऐलान कर चौंकाया, 150 प्लस की रफ्तार से आती थी गेंद

टीम इंडिया के सुपरफास्ट तेज गेंदबाज ने रिटायरमेंट का ऐलान कर चौंकाया, 150 प्लस की रफ्तार से आती थी गेंद

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 10 जनवरी को अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वरुण ने टेस्ट और वनडे मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18 मुकाबले खेले थे जिसमें से उन्होंने कुल 29 विकेट अपने नाम किए थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 10, 2025 15:53 IST, Updated : Jan 10, 2025 15:53 IST
Varun Aaron
Image Source : GETTY वरुण आरोन: क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान।

Varun Aaron Announce His Retirement: भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय में लगातार प्लेयर्स रिटायरमेंट का ऐलान कर रहे हैं, जिसमें अब इस लिस्ट में तेज गेंदबाज वरुण आरोन का नाम भी जुड़ गया है। अपनी गेंदों की रफ्तार से बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले वरुण ने 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट लेने की जानकारी फैंस को दी। वरुण का इंटरनेशनल करियर अधिक लंबा नहीं रहा जिसमें उन्हें टीम इंडिया की तरफ से 9 टेस्ट और 9 ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2015 में खेला था।

वरुण आरोन को अपने करियर में चोटों से काफी जूझना पड़ा

वरुण आरोन को लेकर बात की जाए तो साल 2010-11 में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी गेंदों की रफ्तार के चलते उन्हें पहचान मिली थी, जिसमें उन्होंने इस टूर्नामेंट में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी की थी। इसके बाद साल 2011 में वरुण को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का भी मौका मिला लेकिन लगातार चोटिल होने की वजह से वह टीम में अधिक लंबे समय तक अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब नहीं हो सके। वरुण ने 9 टेस्ट मैचों में जहां 52.61 के औसत से 18 विकेट हासिल किए तो वहीं 9 वनडे मैचों में वह 38.09 के औसत से 11 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसके अलावा वरुण का आईपीएल में भी जलवा देखने को मिला है जिसमें उन्होंने कुल 52 मैचों में खेलते हुए 33.66 के औसत से कुल 44 विकेट हासिल किए।

मुझे अपने करियर के दौरान कई खतरनाक इंजरी से वापसी करनी पड़ी

अपने रिटायरमेंट का आधिकारिक ऐलान करने के साथ वरुण आरोन ने सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट में लिखा कि मैंने तेज गेंदबाजी को रोमांच को पिछले 20 अच्छे से जीया है। मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आधिकारिक तौर पर अपने रिटायरमेंट का भी ऐलान करता हूं। मेरा यहां तक का सफर परिवार, दोस्तों, सपोर्ट स्टाफ और आप सभी के बिना पूरा नहीं हो सकता था। मुझे अपने करियर के दौरान कई खतरनाक इंजरी से जूझना पड़ा लेकिन नेशनल क्रिकेट अकेडमी के फीजियो, ट्रेनर्स और कोचों के बिना वापसी करना मेरे लिए संभव नहीं होता तो मैं उनका भी शुक्रिया अदा करता हूं।

ये भी पढ़ें

ILT20 2025: तीसरे सीजन का शेड्यूल, इस चैनल पर देख पाएंगे लाइव मैच, यहां जानें सभी टीमों का स्क्वॉड

VHT 2024-25: क्वार्टर फाइनल की टीमें हो गईं तय, कब किसके बीच होगा मुकाबला; जानें शेड्यूल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement