भारतीय टीम को घर पर जहां अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है तो वहीं 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। इस अहम टूर्नामेंट को लेकर सभी की नजरें टीम इंडिया के कई अहम खिलाड़ियों के फॉर्म पर है। इसी में एक नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी शामिल है जिनका घरेलू क्रिकेट के 50 ओवर्स फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म देखने को मिला है। अर्शदीप सिंह का ये फॉर्म सेलेक्टर्स की चिंता को जरूर थोड़ा कम कर सकता है जिसमें वह विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली लिस्ट में फिलहाल पहले स्थान पर काबिज है।
महाराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में दिखाई कातिलाना गेंदबाजी
अर्शदीप सिंह का 11 जनवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गेंद से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उनकी गेंदों का सामना करने में बल्लेबाज साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में अपनी 9 ओवर्स की गेंदबाजी में जहां 56 रन दिए तो वहीं उन्होंने तीन विकेट भी अपने नाम किए। नई गेंद से अर्शदीप काफी शानदार बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए, जिसमें उन्होंने अपने पहले ही स्पेल में 2 विकेट हासिल किए और इसमें महाराष्ट्र टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट भी शामिल था, इसके अलावा अर्शदीप ने सिद्देश वीर और अर्शीन कुलकर्णी को अपना शिकार बनाया। अर्शदीप सिंह अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में 7 मैचों में खेलने के बाद 18.25 के औसत से 20 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें से एक बार जहां वह 5 विकेट एक मुकाबले में हासिल करने में कामयाब हुए तो वहीं 2 बार मैच में 4 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बड़ा कारनामा करने का मौका
टीम इंडिया को 22 जनवरी से घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए अभी स्क्वाड का ऐलान किया जाना है। अर्शदीप सिंह का यदि चयन होता है तो उनके पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा। अर्शदीप सिंह अब तक टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से 95 विकेट हासिल कर चुके हैं और यदि वह 2 और विकेट हासिल करते हैं तो वह टीम इंडिया की तरफ से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं इसके अलावा 5 विकेट हासिल करने के साथ वह अपने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लेंगे।
ये भी पढ़ें
ICC बदलने वाला है क्रिकेट का ये बड़ा नियम, बल्लेबाजों को होगा बड़ा नुकसान
भारत का एक और खिलाड़ी लेने जा रहा संन्यास? इंस्टाग्राम पोस्ट से मची सनसनी