Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिना मैच खेले ही 3 खिलाड़ी बने करोड़पति, भारतीय टीम के हर मेंबर को मिलेगा इतना पैसा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिना मैच खेले ही 3 खिलाड़ी बने करोड़पति, भारतीय टीम के हर मेंबर को मिलेगा इतना पैसा

BCCI: बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के लिए खजाना खोला है और टीम पर पैसों की बरसात कर दी है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 20, 2025 12:49 IST, Updated : Mar 20, 2025 12:51 IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के प्लेयर्स
Image Source : RISHABH PANT X चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के प्लेयर्स

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर अपने नाम किया था। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी थी। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली थी। अब बीसीसीआई ने भी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम के लिए बड़ी घोषणा की है और 58 करोड़ रुपए की प्राइज मनी देने का ऐलान किया है। ये प्राइज मनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड के मेंबर्स, कोचिंग स्टाफ और सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों में बांटी जाएगी। आइए जानते हैं, किस को कितना पैसा मिलेगा। 

भारतीय टीम के स्क्वाड के हर मेंबर को मिलेंगे 3 करोड़ रुपए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जो पुररस्कार राशि की घोषणा है। उसमें से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के हर मेंबर और हेड कोच गौतम गंभीर को तीन-तीन करोड़ रुपए मिलेंगे। जबकि बाकी सहयोगी स्टाफ और सेलेक्शन कमेटी के हर मेंबर को 50-50 लाख रुपए मिलेंगे। 

इन 3 प्लेयर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेला था एक भी मैच 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की स्क्वाड में ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर शामिल थे। लेकिन इन प्लेयर्स को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था। पूरे टूर्नामेंट में ये भारतीय खिलाड़ी बेंच पर बैठे और टूर्नामेंट में एक भी मैच खेले बिना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विनर बन गए। अब इन प्लेयर्स को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने पर तीन-तीन करोड़ रुपए मिलेंगे। 

कप्तान रोहित शर्मा ने हारे थे पांचों मैचों के टॉस

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पांच मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की। इन सभी पांचों मैचों में कप्तान रोहित ने टॉस हारा। भारतीय क्रिकेट टीम पहली ऐसी टीम बनी थी, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सभी मैचों में टॉस हारा और फिर खिताब भी जीत लिया हो। इससे पहले कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई थी। 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के लिए BCCI ने खोला खजाना, पैसों की कर दी बारिश

संजू सैमसन नहीं करेंगे कप्तानी, राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ​को मिली कमान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement