Sunday, September 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान के बराबर पहुंची भारतीय टीम, कानपुर टेस्ट में पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान के बराबर पहुंची भारतीय टीम, कानपुर टेस्ट में पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

Indian Cricket Team: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला 280 रनों से जीता। इस मैच में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: September 22, 2024 22:05 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI Indian Cricket Team

India vs Bangladesh Cricket Team: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच धमाकेदार अंदाज में जीत लिया। टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए। अश्विन ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी योगदान दिया। उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए थे और शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। 

टीम इंडिया ने कर ली पाकिस्तानी टीम की बराबरी 

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 12 में टीम इंडिया ने बाजी मारी और दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम आज तक भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। पहले टेस्ट मैच में जीत भारत की बांग्लादेश के खिलाफ कुल 12वीं जीत है। इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान की बराबरी कर ली है। पाकिस्तानी टीम ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 12 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट: 

श्रीलंका- 20 मैच

न्यूजीलैंड- 14 मैच
वेस्टइंडीज- 14 मैच
भारत- 12 मैच
पाकिस्तान- 12 मैच
साउथ अफ्रीका- 12 मैच

कानपुर टेस्ट में पीछे करने का सुनहरा मौका 

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेलना है। अगर टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो वह बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी। जिस तरह की फॉर्म में भारतीय टीम चल रही है। उससे उसका दूसरा टेस्ट जीतना मुश्किल नहीं लग रहा है। 

515 रनों का दिया था टारगेट

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को जीतने के लिए 515 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 234 रन ही बना पाई और मुकाबला 280 रनों से हार गई। टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। तब बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 4 विकेट पर 287 रन पर दूसरी पारी घोषित की थी। 

यह भी पढ़ें: 

मयंक अग्रवाल की टीम ने जीता दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब, साई सुदर्शन के शतक पर फिरा पानी

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने बनाया महारिकॉर्ड, अपने ही देश के खिलाड़ी से छीना नंबर-1 का ताज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement