Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल का शतक बन गया बेहद खास, ICC वनडे इवेंट में टीम इंडिया ने हासिल किया ये अद्भुत आंकड़ा

शुभमन गिल का शतक बन गया बेहद खास, ICC वनडे इवेंट में टीम इंडिया ने हासिल किया ये अद्भुत आंकड़ा

IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मुकाबले को 6 विकेट से जीता। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले से नाबाद 101 रनों की पारी देखने को मिली, जिसके दम पर भारतीय टीम एक खास आंकड़ा हासिल करने में कामयाब रही।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 21, 2025 8:07 IST, Updated : Feb 21, 2025 8:07 IST
Shubman Gill
Image Source : AP शुभमन गिल

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-ए के खेले गए पहले मुकाबले में 6 विकेट से जीत के साथ की। इस मैच में पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला जिन्होंने बांग्लादेश की पारी को 228 रनों के स्कोर पर समेट दिया तो वहीं इसके बाद शुभमन गिल के बल्ले से निकली 101 रनों की बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने इस टारगेट को 46.3 ओवर्स में हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोला। भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने अपने शानदार फॉर्म का फायदा उठाने के साथ इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगा दिया जो बेहद खास भी बन गया।

आईसीसी वनडे इवेंट में टीम इंडिया की तरफ से पूरा हुआ शतकों का अर्धशतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईसीसी वनडे इवेंट में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें पिछले 10 सालों में हुए इवेंट में आंकड़े भी इसकी गवाही देते नजर आते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल के बल्ले से आया शतक टीम इंडिया की तरफ से आईसीसी वनडे इवेंट में अब तक का ये 50वां शतक था। भारतीय टीम इस आंकड़े तक पहुंचने वाली अब तक की पहली टीम बन गई है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है जिनकी तरफ से आईसीसी वनडे इवेंट में अब तक 42 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं।

ICC वनडे इवेंट में इन टीमों की तरफ से लगे सबसे ज्यादा शतक

  • भारत - 50 शतक
  • ऑस्ट्रेलिया - 42 शतक
  • श्रीलंका - 35 शतक
  • साउथ अफ्रीका - 30 शतक

गिल ने आईसीसी इवेंट में अपने पहले शतक को बताया खास

शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेली गई 101 रनों की बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। गिल ने अपने इस शतक को लेकर कहा कि ये उनके लिए काफी खास क्योंकि आईसीसी इवेंट में यह उनकी पहली सेंचुरी है। मैं अपनी पारी से काफी खुश हूं। इस पिच पर ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों पर शॉट खेलना आसान नहीं था। इसीलिए मैंने पैरों का इस्तेमाल कर सर्कल से ऊपर शॉट खेलने का प्रयास किया। एक समय पर हम पर थोड़ा दबाव जरूर था उसके बाद मुझे अंत तक बल्लेबाजी करने का संदेश आया और मैंने भी वही कोशिश की जिसे करने में भी मैं पूरी तरह से कामयाब रहा।

ये भी पढ़ें

भारत के खिलाफ शतक ठोककर इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा करने वाला पहला बांग्लादेशी

Champions Trophy 2025: 2 दिन पहले ही हो गई Playing 11 की घोषणा, धाकड़ खिलाड़ी को मिला मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement