Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय बल्लेबाजों ने डक पर आउट होने के अपने ही 50 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, मुंबई टेस्ट में बना शर्मनाक कीर्तिमान

भारतीय बल्लेबाजों ने डक पर आउट होने के अपने ही 50 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, मुंबई टेस्ट में बना शर्मनाक कीर्तिमान

IND vs NZ: भारतीय टीम का अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें इस सीरीज में डक पर आउट होने वाले प्लेयर्स की संख्या 10 से अधिक देखने को मिली है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 02, 2024 16:13 IST
Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : AP टीम इंडिया ने डक पर आउट होने के अपने 50 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।

भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अब तक बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही है, जिसमें उन्हें जहां पहले 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी भी 263 रन बनाकर सिमट गई। इस सीरीज में अब तक बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा सबसे ज्यादा भारतीय टीम को उठाना पड़ा है, जिसके चलते पहले बेंगलुरु टेस्ट और उसके बाद पुणे में उन्हें एकतरफा हार मिली। भारतीय टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 50 साल पुराने एक खराब रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

टीम इंडिया ने तोड़ा 50 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के अब तक 13 खिलाड़ी डक पर आउट हो चुके हैं, जिसमें अभी मुंबई टेस्ट मैच में एक पारी बाकी है और इसमें इजाफा भी हो सकता है। भारतीय टीम के लिए ये अब तक के क्रिकेट इतिहास में तीन या उससे कम मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे डक पर इतने प्लेयर आउट हुए हैं और वह भी ये रिकॉर्ड घरेलू जमीन पर बना है। इससे पहले साल 1974 में इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के 12 खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में डक पर आउट हुए थे। इस तरह से अब ये रिकॉर्ड टूट गया है और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक और शर्मनाक नया रिकॉर्ड बना दिया।

भारतीय टीम के लिए तीन या उससे कम मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा डक

13 - बनाम न्यूजीलैंड (साल 2024, घर पर)

12- बनाम इंग्लैंड (साल 1974, घर से बाहर)

10 - बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 1999-2000, घर पर बाहर)

10 - बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2021-21, घर पर बाहर)

मुंबई टेस्ट में तीन खिलाड़ी हुए डक पर आउट

टीम इंडिया की तरफ से मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन खिलाड़ी डक पर आउट हुए जिसमें मोहम्मद सिराज और अकाश दीप के अलावा सरफराज खान का नाम भी शामिल है, जो बेंगलुरु टेस्ट मैच में भी डक पर पवेलियन लौटे थे

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: क्या आप भी चैंपियंस ट्रॉफी देखने के लिए पाकिस्तान जाना चाहते हैं? तो यह खबर आपके लिए!

IND vs NZ: शुभमन गिल शतक से चूके, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास; रोहित और पुजारा भी छूट गए पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement