भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अब तक बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही है, जिसमें उन्हें जहां पहले 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी भी 263 रन बनाकर सिमट गई। इस सीरीज में अब तक बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा सबसे ज्यादा भारतीय टीम को उठाना पड़ा है, जिसके चलते पहले बेंगलुरु टेस्ट और उसके बाद पुणे में उन्हें एकतरफा हार मिली। भारतीय टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 50 साल पुराने एक खराब रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
टीम इंडिया ने तोड़ा 50 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के अब तक 13 खिलाड़ी डक पर आउट हो चुके हैं, जिसमें अभी मुंबई टेस्ट मैच में एक पारी बाकी है और इसमें इजाफा भी हो सकता है। भारतीय टीम के लिए ये अब तक के क्रिकेट इतिहास में तीन या उससे कम मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे डक पर इतने प्लेयर आउट हुए हैं और वह भी ये रिकॉर्ड घरेलू जमीन पर बना है। इससे पहले साल 1974 में इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के 12 खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में डक पर आउट हुए थे। इस तरह से अब ये रिकॉर्ड टूट गया है और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक और शर्मनाक नया रिकॉर्ड बना दिया।
भारतीय टीम के लिए तीन या उससे कम मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा डक
13 - बनाम न्यूजीलैंड (साल 2024, घर पर)
12- बनाम इंग्लैंड (साल 1974, घर से बाहर)
10 - बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 1999-2000, घर पर बाहर)
10 - बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2021-21, घर पर बाहर)
मुंबई टेस्ट में तीन खिलाड़ी हुए डक पर आउट
टीम इंडिया की तरफ से मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन खिलाड़ी डक पर आउट हुए जिसमें मोहम्मद सिराज और अकाश दीप के अलावा सरफराज खान का नाम भी शामिल है, जो बेंगलुरु टेस्ट मैच में भी डक पर पवेलियन लौटे थे
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: क्या आप भी चैंपियंस ट्रॉफी देखने के लिए पाकिस्तान जाना चाहते हैं? तो यह खबर आपके लिए!
IND vs NZ: शुभमन गिल शतक से चूके, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास; रोहित और पुजारा भी छूट गए पीछे