Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत ने एक बार फिर तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में रचा इतिहास

भारत ने एक बार फिर तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में रचा इतिहास

Indian Team: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: October 13, 2024 7:49 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP Indian Cricket Team

Indian Cricket Team: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में बांग्लादेश को तीसरे टी20 मैच में 133 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन ने शतक और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। हार्दिक पांड्या ने भी तूफानी पारी खेली। इन प्लेयर्स के आगे बांग्लादेशी बॉलर टिक नहीं पाए। इन प्लेयर्स ने मैदान पर रनों की बरसात कर दी और ऐसा लगा जैसे वह नौसिखिया टीम के साथ खेल रहे हों। हैदराबाद के मैदान पर रनों का वह तूफान आया, जिसने 297 पर जाकर दम लिया। टीम इंडिया ने T20I में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। इसके अलावा कई रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने कहर बरपाया और तीन विकेट लेकर बांग्लादेश को मैच हारने पर मजबूर कर दिया। 

एक कैलेंडर ईयर में युगांडा ने जीते हैं सबसे ज्यादा T20I मैच

T20I क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड युगांडा की टीम के नाम है। युगांडा ने T20I में साल 2023 में कुल 29 मुकाबले जीते थे। टीम इंडिया ने साल 2022 में 28 मुकाबले जीते थे। इस साल भी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और एक के बाद एक नए कीर्तिमान बना रही है। टीम इंडिया ने जून में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था और उस दौरान भारतीय टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा था। 

पाकिस्तानी टीम हो गई पीछे

साल 2024 में टीम इंडिया ने अभी तक कुल 21 T20I मैच जीते हैं और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान को पीछे कर दिया है। पाकिस्तान ने साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 20 मुकाबले जीते थे। भारतीय टीम को इस साल अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार T20I मैच खेलने हैं अगर टीम सभी मुकाबले जीत जाती है, तो भी वह युगांडा का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी। 

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक T20I जीत: 

29 - युगांडा (2023)

28 - भारत (2022)
21 - तंजानिया (2022)
21 - भारत (2024)
20 - पाकिस्तान (2021)
*सुपर ओवर जीत सहित

संजू सैमसन ने लगाया तूफानी शतक

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने तूफानी शतक लगाया। सैमसन ने सिर्फ 47 गेंद में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 रन बनाए जो रोहित शर्मा (35 गेंद) के बाद किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करके छह विकेट पर 297 रन बनाए जो इस प्रारूप में उसका सर्वोच्च स्कोर था। बांग्लादेश की टीम जवाब में सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी। भारत के लिये तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 32 रन देकर दो और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए। टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है जिसने 314 रन बनाए थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement