Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI ने बड़े अवॉर्ड के लिए इस खिलाड़ी के नाम की कर दी सिफारिश, लिस्ट में ये प्लेयर्स भी शामिल

BCCI ने बड़े अवॉर्ड के लिए इस खिलाड़ी के नाम की कर दी सिफारिश, लिस्ट में ये प्लेयर्स भी शामिल

Indian Team: भारतीय टीम के एक स्टार खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है। इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन किया है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: December 13, 2023 20:13 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Indian Cricket Team

Arjuna Award: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। उनकी वजह से ही टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। टीम इंडिया को ODI वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब शमी के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक बडे़ अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है। 

इस खिलाड़ी को मिला नोमिनेट

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश की है। इस 33 साल के तेज गेंदबाज ने हाल में समाप्त हुए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई ने शमी का नाम सूची में शामिल करने के लिए विशेष आग्रह किया। इससे पहले उनका नाम देश के दूसरे सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए नामित किए गए खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं था। शमी ने वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होंने केवल सात मैच में 24 विकेट हासिल किए थे। पहले चार मैच में बाहर रहने के बाद शमी को जब मौका मिला तो उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया। 

मोहम्मद शमी के अलावा 16 और खिलाड़ियों को नोमिनेट किया गया है। इनमें पुरुष हॉकी खिलाड़ी कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू, तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले और अदिति गोपीचंद स्वामी, मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन, शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली, गोल्फर दीक्षा डागर, निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पहलवान अंतिम पंघाल और टेबल टेनिस खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी शामिल हैं। 

अवॉर्ड का फैसला करेगी ये कमेटी 

खेल मंत्रालय ने इस साल के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार का फैसला करने के लिए 12 सदस्यीय कमेटी गठित की है। उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएम खानविलकर इस कमेटी के प्रमुख होंगे। उनके अलावा हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी कमलेश मेहता, पूर्व मुक्केबाज अखिल कुमार, महिला निशानेबाज और वर्तमान राष्ट्रीय कोच शुमा शिरूर, पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुर्गुंडे और पावरलिफ्टर फरमान पाशा भी समिति में शामिल हैं। 

इन प्लेयर्स को किया गया नोमिनेट

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (बैडमिंटन)। 

अर्जुन अवॉर्ड: मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अजय रेड्डी (दृष्टिबाधित क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले, अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), पारुल चौधरी और एम श्रीशंकर (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), दिव्यकृति सिंह और अनूष अग्रवाल (घुड़सवारी), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू (हॉकी), पिंकी (लॉन बॉल), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (निशानेबाजी), अंतिम पंघाल (कुश्ती), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस)। 

ध्यानचंद जीवन लाइफ टाइम अवॉर्ड: कविता (कबड्डी), मंजूषा कंवर (बैडमिंटन) विनीत कुमार शर्मा (हॉकी)। 

द्रोणाचार्य अवॉर्ड: गणेश प्रभाकरन (मल्लखंब), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), शिवेंद्र सिंह (हॉकी)। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA के बीच तीसरे T20 मैच पर मंडराया बड़ा संकट, अचानक सामने आया ये अपडेट

बोर्ड ने किया सेलेक्शन कमेटी का ऐलान, ये खिलाड़ी बन गया चीफ सेलेक्टर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement