Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India T20 and ODI Squad: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में रोहित करेंगे कप्तानी

India T20 and ODI Squad: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में रोहित करेंगे कप्तानी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के बाद होने वाली सीमित ओवर की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया।

Written By: Rajeev Rai @@Rajeev_Bharat
Updated on: July 01, 2022 6:32 IST
Rohit Sharma, ind vs eng, india vs england, bcci- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rohit Sharma

Highlights

  • भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी टी20 और वनडे सीरीज
  • दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा तीन टी20 और तीन वनडे
  • रोहित शर्मा करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के बाद सीमित ओवर की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से गुरुवार को जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में टीम की घोषणा की गई। टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए हैं। जबकि वनडे टीम में शिखर धवन को भी जगह दी गई है।

दिलचस्प यह है कि बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए दो टीम चुनी है। दरअसल पहला टी20 मैच सात जुलाई को खेला जाएगा। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच एक से पांच जुलाई तक खेला जाएगा। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर टेस्ट मैच का हिस्सा हैं, ऐसे में उनके लिए दो दिन बाद टी20 मैच खेलना आसान नहीं होगा। इसलिए उन्हें पहले मैच के स्क्वॉड में नहीं रखा गया है। लेकिन इसके बाद के सभी मैच में ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहेंगे। 

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

3 एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच  तारीख दिन स्थान
पहला टी20I 7 जुलाई गुरुवार साउथैंप्टन
दूसरा टी20I 9 जुलाई शनिवार बर्मिंघम
तीसरा टी20I 10 जुलाई रविवार नॉटिंघम
पहला वनडे  12 जुलाई मंगलवार  ओवल, लंदन
दूसरा वनडे 14 जुलाई गुरुवार लॉर्ड्स, लंदन
तीसरा वनडे 17 जुलाई रविवार मैनचैस्टर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement