Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'माही भाई की कोई बराबरी नहीं, विराट...', भारत के स्टार खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

'माही भाई की कोई बराबरी नहीं, विराट...', भारत के स्टार खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

एमएस धोनी ने 2014 के बाद टेस्ट और 2017 के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में विराट कोहली को कप्तानी सौंप दी थी। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानद रहा लेकिन टीम आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: August 30, 2023 8:05 IST
Ishant Sharma, MS Dhoni, Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY, TWITTER Ishant Sharma-MS Dhoni, Virat Kohli

एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने शायद ही ऐसी कोई सफलता रह गई जो नहीं हासिल की थी। वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियन्स ट्रॉफी, टेस्ट में नंबर एक टीम, यह सब कुछ टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में हासिल किया था। वहीं 2014 के बाद टेस्ट और 2017 के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में विराट ने टीम की कमान संभाल ली थी। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन तो अच्छा रहा लेकिन आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार बढ़ता गया। अब दोनों की कप्तानी में खेलने वाले टीम इंडिया के एक क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है।

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक इंटरव्यू में इस बात को स्पष्ट तौर पर कह दिया कि, विराट कोहली को एमएस धोनी द्वारा फुल पैक्ड पेस बैट्री यानी अच्छे तेज गेंदबाजों का एक ग्रुप मिला था। जिसमें मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव शामिल थे। इशांत का मानना है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजों को निखारा और वह अपने उत्तराधिकारी विराट कोहली को एक ‘संपूर्ण’ गेंदबाजी पैकेज देकर गए थे। आपको बता दें कि दो बार विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे धोनी ने 2007 से 2017 के बीच भारत की सीमित ओवरों की टीम की अगुआई की जबकि वह 2008 से 2014 तक टेस्ट टीम के कप्तान भी रहे। उन्होंने इसके बाद टीम की कमान कोहली को सौंपी। 

इशांत ने कहीं और बड़ी बातें

इशांत ने जियो सिनेमा पर कहा, विराट जब कप्तान थे तब गेंदबाजी कंप्लीट थी। जब हम माही भाई (धोनी) की कप्तानी में खेल रहे थे तो हम बदलाव के दौर से गुजर रहे थे। उसम समय शमी और उमेश नए थे और सिर्फ मैं पुराना था। बाकी सभी को रोटेट किया जाता था। भूवी भी नया था। संवाद करने यानी खिलाड़ियों से बातची के मामले में माही भाई की कोई बराबरी नहीं है, वहीं कोहली गेंदबाजों के गुण पहचान लेते थे। इशांत बोले कि, धोनी ने गेंदबाजों को निखारा और विराट के लिए छोड़कर गए। शमी और उमेश समय के साथ अलग तरह के गेंदबाज बने और फिर जसप्रीत आया। इसलिए विराट को कंप्लीट गेंदबाजी का पैकेज मिला। 

यह थी विराट की सबसे अच्छी बात

इशांत ने आगे कहा, सबसे अच्छी बात जो विराट कोहली ने की वह यह थी कि वे हर किसी के गुणों को पहचानते थे, वह एक व्यक्ति के साथ एक चीज के बारे में बात करते थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे कोहली ने ग्रुप में हर तेज गेंदबाज के लिए भूमिकाएं निर्धारित की थी और सभी को अलग-अलग सलाह देते थे। जिससे सभी गेंदबाजों को निखरने का मौका मिला, खासकर रेड बॉल क्रिकेट में। 

यह भी पढ़ें:-

एशिया कप 2023 का आज से होगा आगाज, जानें टूर्नामेंट के पहले मैच से जुड़ी खास बातें

IND vs PAK: एक घंटे के अंदर ही बिके वर्ल्ड कप के महामुकाबले के टिकट, जानें कब होगी दूसरे राउंड की बुकिंग

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement