Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया ये टूर्नामेंट, टॉप पर नहीं है टी20 वर्ल्ड कप का नाम

भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया ये टूर्नामेंट, टॉप पर नहीं है टी20 वर्ल्ड कप का नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब इस साल भारतीय टीम ने जीता है। फिर भी गूगल पर इस टूर्नामेंट की जगह किसी अन्य टूर्नामेंट को भारत में सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 10, 2024 16:38 IST, Updated : Dec 10, 2024 16:42 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया

भारत में क्रिकेट सबसे बड़ा खेल है। हर साल यह खेल नई ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। करोड़ों फैंस गूगल के जरिए स्कोर कार्ड या अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के कारण बड़े स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के बारे में सर्च करते रहते हैं। साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास रहा। इसके पीछे का कारण यह था कि टीम इंडिया ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भी भारत में गूगल पर इस टूर्नामेंट को नहीं बल्कि किसी अन्य टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है।

इस टूर्नामेंट को मिला टॉप सर्च

टीम इंडिया ने भले ही इस साल टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीती हो, लेकिन फिर भी टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में स्पोर्ट्स इवेंट के टॉप सर्च में दूसरे स्थान पर है। इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग का दबदबा नजर आया। भारत में स्पोर्ट्स इवेंट में सबसे ज्यादा बार इंडियन प्रीमियर लीग को सर्च किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जीता था।

टॉप में 10 अन्य खेलों का भी दबदबा

गूगल पर स्पोर्ट्स इवेंट के टॉप 10 सर्च पर एक नजर डालें तो, इसमें 5 टूर्नामेंट क्रिकेट के हैं। वहीं अन्य पांच टूर्नामेंट में एक कबड्डी, तीन फुटबॉल और एक ओलंपिक है। तीन फुटबॉल टूर्नामेंट में इंडियन सुपर लीग, कोपा अमेरिका और यूईएफए यूरो का नाम शामिल है। आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के अलावा वुमेंस प्रीमियर लीग, दलीप ट्रॉफी और अंडर 19 वर्ल्ड कप का नाम शामिल है। ऐसे में आइए पूरे टॉप 10 की लिस्ट पर एक साथ नजर डालते हैं।

साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्पोर्ट्स इवेंट

  1. इंडियन प्रीमियर लीग
  2. टी20 वर्ल्ड कप
  3. ओलंपिक
  4. प्रो कबड्डी लीग
  5. इंडियन सुपर लीग
  6. वुमेंस प्रीमियर लीग
  7. कोपा अमेरिका
  8. दलीप ट्रॉफी
  9. यूईएफए यूरो
  10. अंडर 19 वर्ल्ड कप

यह भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर नहीं, अब जो रूट के निशाने पर आया इस भारतीय स्टार का रिकॉर्ड, कभी भी हो जाएगा ध्वस्त

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फिर से हो सकता है आईसीसी फाइनल, बन रहे हैं ये समीकरण

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement