Saturday, November 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, दुनिया की किसी टीम ने T20I में नहीं किया ऐसा कारनामा

भारतीय टीम ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, दुनिया की किसी टीम ने T20I में नहीं किया ऐसा कारनामा

IND vs SA: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत दर्ज कर ली है। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: November 09, 2024 0:27 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP Indian Cricket Team

India vs South Africa 1st T20: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 61 रनों से हरा दिया। भारत ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 203 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 141 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। संजू सैसमन ने जहां शतक लगाया, तो वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट हासिल किए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम मुकाबला जीतने में सफल रही है। संजू के शतक लगाते ही टीम इंडिया ने एक ऐतिहासिक कीर्तिमान बना दिया है। 

भारतीय टीम के प्लेयर्स ने T20I क्रिकेट में लगाए 20 शतक

संजू सैमसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का ये दूसरा शतक लगाया है। भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कुल 20वां शतक लगा है। भारत से पहले किसी भी टीम ने T20I क्रिकेट में 20 शतक नहीं लगाए थे। भारतीय टीम पहली ऐसी टीम है, जिसके प्लेयर्स ने T20I में 20 शतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 12 शतक लगे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 शतक लगाए हैं और वह तीसरे नंबर पर मौजूद है। 

T20I में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली टीमों की लिस्ट: 

  • भारत- 20 शतक
  • न्यूजीलैंड- 12 शतक
  • ऑस्ट्रेलिया- 11 शतक
  • साउथ अफ्रीका- 8 शतक
  • इंग्लैंड-6 शतक
  • वेस्टइंडीज- 6 शतक

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगे कुल 20 शतक: 

  • रोहित शर्मा- 5 शतक
  • सूर्यकुमार यादव- 4 शतक
  • केएल राहुल- 2 शतक
  • संजू सैमसन- 2 शतक
  • अभिषेक शर्मा- 1 शतक
  • रुतुराज गायकवाड़- 1 शतक
  • दीपक हुड्डा- 1 शतक
  • यशस्वी जायसवाल- 1 शतक
  • विराट कोहली- 1 शतक
  • सुरेश रैना- 1 शतक
  • शुभमन गिल- 1 शतक

संजू सैमसन ने लगाया शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब अभिषेक शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (21 रन) और संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। लेकिन कप्तान सूर्या बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पर संजू ने एक छोर से दमदार बैटिंग जारी रखी। उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। संजू के अलावा तिलक वर्मा ने 33 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने 20 ओवर्स में 202 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन  

मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। कोई भी खिलाड़ी टिककर बैटिंग नहीं कर पाया। हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। डेविड मिलर ने 18 रन, कप्तान एडेन माक्ररम ने 8 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 11 रनों का योगदान दिया। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही साउथ अफ्रीका को करारी हार झेलनी पड़ी। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किए। आवेश खान ने दो विकेट झटके। इन गेंदबाजों के कारण ही साउथ अफ्रीका की टीम टारगेट चेज नहीं कर पाई। 

यह भी पढ़ें: 

संजू सैमसन का शतक और हो गया बड़ा कमाल, छक्कों के इस मामले में की रोहित शर्मा की बराबरी

IND vs PAK: फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला; शेड्यूल का हुआ ऐलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement