Indian Physically Disabled Cricket Team: इंग्लैंड की फिजिकल डिसेबल क्रिकेट टीम भारत में अपना पहला दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में 28 जनवरी से 6 फरवरी तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 28 जनवरी को दोनों टीमों के बीच एनएमएस बी ग्राउंड में पहला टी20 मैच खेला जाएगा। 30 जनवरी को दूसरा टी 20 खेला जाएगा। 1 फरवरी को तीसरा टी20 मैच गुजरात कॉलेज ए ग्राउंड में खेला होगा। तीन फरवरी को रेलवे ग्राउंड में चौथा टी20 और 6 फरवरी को मोदी स्टेडियम में आखिरी मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का ऐलान
ऑलराउंडर विक्रांत केनी इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में 16 सदस्यीय भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। इस सीरीज का आयोजन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद कर रही है जिसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का समर्थन हासिल है। दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज वसीम इकबाल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
भारतीय खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र में की तैयारी
14 जनवरी से 20 जनवरी तक महाराष्ट्र के नागपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। यह शिविर राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान रोहित झालानी की देखरेख में आयोजित किया गया था, जहां भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी की।
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का स्क्वॉड:
विक्रांत केनी (कप्तान) (मुंबई), वसीम इकबाल (उपकप्तान) (जम्मू और कश्मीर), स्वप्निल मुंगेल (महाराष्ट्र), शनमुगम डी (तमिलनाडु), जाफर अमीन भट (जम्मू और कश्मीर), राधिका प्रसाद (उत्तर प्रसाद), रवींद्र सैंटे (मुंबई), योगेन्द्र बी (मध्य प्रदेश), लोकेश मार्गाडे (विदर्भ), माजिद आह मगरे (जम्मू और कश्मीर), पवन कुमार (हरियाणा), मो सादिक (दिल्ली), दुव्वुरू अखिल रेड्डी (आंध्र प्रदेश), आमिर हसन ( जम्मू और कश्मीर), सनी (हरियाणा), शिव शंकर जीएस (कर्नाटक)।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा के पास धोनी को पीछे छोड़ने का मौका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में करना होगा ये आसान काम
IND vs ENG: इतिहास रचने के करीब रवींद्र जडेजा, खास क्लब में शामिल होने से 2 कदम दूर