Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, एशियन गेम्स 2023 से पहले चोटिल हो गया ये घातक बॉलर

भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, एशियन गेम्स 2023 से पहले चोटिल हो गया ये घातक बॉलर

एशियन गेम्स 2023 से पहले ही टीम इंडिया के एक घातक गेंदबाज चोटिल हो गया है।

Written By: Govind Singh
Published : Sep 13, 2023 23:12 IST, Updated : Sep 13, 2023 23:12 IST
Indian Cricket Team
Image Source : TWITTER Indian Cricket Team

भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप में खेल रही है। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। भारत की बी टीम एशियन गेम्स में भी हिस्सा लेगी। भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमें चीन के हांगझोउ में होने वाले 19वें एशियन गेम्स के सीधे क्वार्टरफाइनल राउंड में शामिल होंगे। अब एशियन गेम्स से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। उसका एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है। 

चोटिल हो गया ये खिलाड़ी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल हो गए हैं और वह एशियन गेम्स 2023 से बाहर हो सकते हैं। उन्हें कहां चोट लगी इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है। आने वाले दिनों बीसीसीआई उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है। शिवम मावी की जगह उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार पहले मावी की जगह यश दयाल लेने वाले थे, लेकिन वह पहले से ही चोटिल चल रहे हैं। एशियाई खेल गांव में प्रतिबंध को देखते हुए भारतीय टीम के साथ कोई भी रिजर्व खिलाड़ी नहीं जाएगा।

अगर उमरान मलिक को शिवम मावी की जगह मौका मिलता है तो उनके लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं होगा। वह पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 10 वनडे मैचों में 13 विकेट और 8 टी20 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।  

कैंप में शामिल होंगे खिलाड़ी

एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लेने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बेंगलुरु दो हफ्ते के कैंप के लिए बुलाया गया है। इन खिलाड़ियों की निगरानी नेशनल क्रिकेट एकेडमी करेगी। टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे। जबकि साईराज बहुतुले स्पिन गेंदबाजी कोच होंगे और मुनीश बाली फील्डिंग कोच होंगे। टीम इंडिया सीधे क्वार्टर फाइनल में अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को खेलेगी, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल 5 और 7 अक्टूबर को होने की संभावना है।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम: 

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)। 

यह भी पढ़ें: 

फाइनल में पहुंचने के लिए कप्तान बाबर ने किए 5 बदलाव, इन प्लेयर्स को दिखाया बाहर का रास्ता

तूफानी शतक लगाते ही बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, एक झटके में चकनाचूर किए इन 2 दिग्गजों के रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement