Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया अब इतने महीनों के बाद खेलेगी अगला टेस्ट मैच, इस टीम से होगा सामना

टीम इंडिया अब इतने महीनों के बाद खेलेगी अगला टेस्ट मैच, इस टीम से होगा सामना

टीम इंडिया को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में मिली हार के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का सपना भी टूट गया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 06, 2025 8:58 IST, Updated : Jan 06, 2025 8:58 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है। जहां भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में मिली हार के कारण भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। भारतीय फैंस के लिए यह सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में फ्लॉप होते नजर आए। फैंस ने बीच सीरीज में खराब फॉर्म के कारण कप्तान तक को प्लेइंग 11 से बाहर होते देखा। जसप्रीत बुमराह इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की हार के बाद भी उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। फैंस का दिल टूटा हुआ है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल में अपने सभी मुकाबले खेल लिए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय टीम अब कब अगला टेस्ट मैच खेलेगी।

इस दिन, इस टीम से खेलेगा भारत

भारतीय टीम के खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अब महीनों बाद खेलते नजर आएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकल में टीम इंडिया एक्शन में होगी। जहां 20 जून से एक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेला जाएगा। इस सीरीज में कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे। जोकि 20 जून से 04 अगस्त तक खेला जाना है। यह सीरीज WTC 2025-27 के साइकल का हिस्सा होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। पहला मैच लीड्स में खेला जाना है। ऐसे में आइए इस सीरीज के पूरे शेड्यूल पर नजर डालें।

टीम इंडिया का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट - 20-24 जून (हेडिंग्ले, लीड्स)
  • दूसरा टेस्ट - 02-06 जुलाई (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
  • तीसरा - 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स, लंदन)
  • चौथा - 23-27 जुलाई (एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)
  • पांचवां - 31 जुलाई से 04 अगस्त (केनिंग्टन ओवल, लंदन)

इंग्लैंड में पिछली बार भारत का ऐसा था प्रदर्शन

टीम इंडिया ने साल 2021 में आखिरी बार इंग्लैंड का दौरा किया था। उस वक्त दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज का आखिरी यानी कि 5वां मुकाबला कोरोना महामारी के कारण साल 2022 में खेला गया था। उस सीरीज का रिजल्ट 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुआ था। उस सीरीज के बाद भारत ने टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा नहीं किया है। भारतीय टीम की कप्तान उस सीरीज में विराट कोहली के हाथों में थी। वहीं सीरीज के आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान थे।

यह भी पढ़ें

Kapil Dev: भारत में क्रिकेट को दिलाई पहचान, टीम इंडिया को जिताया था पहला ODI World Cup

विराट कोहली को साथी खिलाड़ी ने दी बड़ी सलाह, कहा मैदान पर विवादों से बचे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement