India vs West Indies 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप हैं। वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है। वहीं, वनडे वर्ल्ड की तैयारियों के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है।
21 साल बाद होगा ऐसा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 27 जुलाई को किंग्सटन ओवल, बारवाडोस में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबले खेले हैं। भारत ने यहां पर आखिरी मुकाबला 21 साल पहले खेला था, तब टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। अब 21 साल बाद किंग्सटन ओवल के मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाएगा।
भारत अभी तक नहीं बना पाया 200 रन
भारत ने अभी तक इस किंग्सटन के मैदान पर 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है। 1989 में भारत ने टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 198 रन बनाए थे, जबकि 1997 में टीम इंडिया 199 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और फिर 2022 में भारत ने 187 रन बनाकर टारगेट चेस कर लिया था। इस समय टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। इन बल्लेबाजों के सहारे टीम इंडिया किंग्सटन के मैदान पर 200 रनों के आंकड़े को छू सकती है।
भारत ने 21 साल पहले जब वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की थी, तो उस टीम के दो खिलाड़ी अभी इंडियन क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इनमें राहुल द्रविड़ कोच की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, अजित अगरकर टीम इंडिया के मुख्य चीफ सेलेक्टर हैं।
ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 139 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 70 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, 63 मुकाबलों में वेस्टइंडीज की टीम ने बाजी मारी है। 4 मैचों का कोई भी रिजल्ट नहीं निकला है और 2 मुकाबले टाई हुए हैं।