Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आखिरकार भारत ने ध्वस्त किया ऑस्ट्रेलिया का विश्व कीर्तिमान, टेस्ट में रिकॉर्ड तोड़ Run Rate से बनाए रन

आखिरकार भारत ने ध्वस्त किया ऑस्ट्रेलिया का विश्व कीर्तिमान, टेस्ट में रिकॉर्ड तोड़ Run Rate से बनाए रन

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाए हैं। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 285 रनों पर घोषित की है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: October 01, 2024 2:01 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI Indian Cricket Team

Indian Cricket Team: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन मैच में सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था। इसके बाद दो दिन बारिश विलेन बनी रही और मैच रुका रहा। चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश के खिलाड़ियों की एक ना चली और पूरी टीम 233 पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट को टी20 क्रिकेट की तरह से खेला और तेजी के साथ रन बनाए। 

यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 31 गेंदों में लगाया अर्धशतक

भारतीय टीम की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने क्रीज पर आते ही बांग्लादेशी बॉलर्स के खिलाफ आक्रामक स्ट्रोक खेलने शुरू कर दिए। युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 31 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ा। वह भारत की तरफ से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 51 गेंदों में ही 72 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा रोहित शर्मा ने सिर्फ 11 गेंदों में 23 रन बनाए। 

केएल राहुल ने 68 रनों की पारी खेली

शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल इन प्लेयर्स ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। राहुल ने 43 गेंदों में 68 रन, कोहली ने 35 गेंदों में 47 रन और गिल ने 36 गेंदों में 39 रन बनाए। यहां तक की फास्ट बॉलर आकाशदीप जब बल्लेबाजी करने के लिए आए, तो उन्होंने 5 गेंदों में 12 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया ने पारी 285 रन बनाकर घोषित कर दी। भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 52 रनों की बढ़त मिली। 

टीम इंडिया ने 8.22 के रन रेट से रन बनाए

टीम इंडिया ने 34.4 ओवर में ही 285 रन बनाए और पारी में 8.22 के रन रेट से रन बनाए। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 7.53 के रन रेट से 32 ओवर में ही 241 रन बनाए थे। साल 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 35.5 ओवर में 7.36 के रन रेट से 264 रन बनाए थे। हम यहां पर रन रेट को लेकर उन्हीं मैच की बात कर रहे हैं। जब किसी टीम ने एक टेस्ट पारी में 200 प्लस रन बनाए हों। 

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन रेट (200+ रन)

  • 8.22 भारत बनाम बांग्लादेश, 2024 (34.4 ओवर में 285 रन)
  • 7.53 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 2017 (32 ओवर में 241 रन)
  • 7.36 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 2022 (35.5 ओवर में 264 रन)
  • 6.80 साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, 2005 (50 ओवर में 340 रन)

यह भी पढ़ें: 

टीम इंडिया ने पहली बार किया ये करिश्मा, रोहित शर्मा ने पारी घोषित करके भी रचा इतिहास

केएल राहुल ने खुद को किया दिग्गजों की लिस्ट में शामिल, कानपुर टेस्ट में बल्ले से कर गए खास कमाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement