Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सूर्यकुमार की कप्तानी में पाकिस्तान के बराबर पहुंचा भारत, AUS के खिलाफ जीत दर्ज करते ही रचा इतिहास

सूर्यकुमार की कप्तानी में पाकिस्तान के बराबर पहुंचा भारत, AUS के खिलाफ जीत दर्ज करते ही रचा इतिहास

IND vs AUS T20 Series: भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 44 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: November 27, 2023 7:56 IST
IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : PTI IND vs AUS

India vs Australia 2nd T20: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 44 रनों से हरा दिया। जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों का टारगेट दिया। भारत के लिए ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

भारतीय टीम ने किया ये कमाल 

भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करते ही संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने पाकिस्तान की बराबरी कर ली है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने 135-135 T20I मैच जीते हैं। 102 T20I मैचों में जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है। 95 जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम चौथे नंबर पर है। 

T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें: 

पाकिस्तान - 135 जीत

भारत - 135 जीत 
न्यूजीलैंड - 102 जीत 
साउथ अफ्रीका - 95 जीत 
ऑस्ट्रेलिया - 94 जीत 

रिंकू सिंह ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 

भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को कमाल की शुरुआत दी। इन प्लेयर्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। यशस्वी ने सिर्फ 24 गेंदों में ही अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने 53 रन बनाए। इसके अलावा गायकवाड़ ने 58 रनों का योगदान दिया। वहीं ईशान किशन ने 52 रनों की पारी खेली। अंत में रिंकू सिंह ने जरूर ने 31 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मजबूत स्कोर तक पहुंच पाई। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। कप्तान मैथ्यू वेड ने 42 रनों का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी विकेट पर टिककर बैटिंग नहीं कर पाया। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाया और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन ही बना पाई। इस तरह से टीम इंडिया ने मैच 44 रनों से जीत लिया। 

यह भी पढ़ें: 

ईशान किशन ने बड़े-बड़े विकेटकीपर्स को छोड़ा पीछे, धोनी पूरे करियर में नहीं कर पाए ऐसा काम

यशस्वी जायसवाल ने एक झटके में ध्वस्त किया रोहित-राहुल का कीर्तिमान, पावरप्ले में कर दिया करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement