Indian Team: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने जहां मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की है। रोहित शर्मा ने बेहतरीन कप्तानी की। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन बना पाई।
इंडिया टीवी ने चलाया पोल
भारत को T20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाला सबसे बड़ा हीरो कौन है। इसको लेकर इंडिया टीवी ने एक पोल चलाया है। जिसमें फैंस ने अपनी राय दी है। इसमें 30163 फैंस ने वोट दिया है। इसमें 21.64% फैंस का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़े हीरो रोहित शर्मा हैं। वहीं 45.97% फैंस ने माना है कि जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हीरो रहे हैं। 23.89% फैंस ने विराट कोहली को और 7.65% फैंस ने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हीरो अक्षर पटेल को माना है।
भारत को T20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाला सबसे बड़ा हीरो कौन है?
रोहित शर्मा: 21.64%
जसप्रीत बुमराह: 45.97%
विराट कोहली: 23.89%
अक्षर पटेल: 7.65%
कुल वोट: 30163
T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। वह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर्स हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 257 रन बनाए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 15 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता।
विराट कोहली ने लगाया बेहतरीन अर्धशतक
फाइनल मैच में विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली। कोहली पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और फाइनल से पहले उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 75 रन बनाए थे। लेकिन फाइनल मैच में वह पूरी तरह से लय में नजर आए और बेहतरीन पारी खेली। उनकी वजह से ही टीम इंडिया सम्मानजक स्कोर तक पहुंच पाई। अक्षर पटेल ने फाइनल मैच में 47 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल, जुलाई में खेलेगी इतने मुकाबले
टीम इंडिया को कब मिलेगा नया हेड कोच, BCCI सचिव ने कर दिया ऐलान