Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोच द्रविड़ ने कर दिया बड़ा खुलासा, इस बड़ी वजह से रोहित-विराट को दिया गया आराम

कोच द्रविड़ ने कर दिया बड़ा खुलासा, इस बड़ी वजह से रोहित-विराट को दिया गया आराम

रोहित शर्मा और विराट कोहली को दूसरे वनडे मैच से आराम दिया गया था। इस पर कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है।

Reported By : PTI Edited By : Govind Singh Published : Jul 30, 2023 13:30 IST, Updated : Jul 30, 2023 13:30 IST
Rahul Dravid
Image Source : BCCI TWITTER Coach Rahul Dravid

India vs West Indies 2nd ODI: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दूसरे वनडे मुकाबले से रेस्ट दिया गया। टीम इंडिया का ये दांव उल्टा पड़ गया और भारत को दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से शिकस्त दी और तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। मैच के बाद भातरीय टीम कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित-विराट को आराम दिए जाने पर बड़ा बयान दिया है। 

राहुल द्रविड़ ने कही ये बात 

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया। हमें इस तरह के जोखिम लेने होंगे। हमें उन्हें परखना होगा, ताकि अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने पर पर वे खेल सकें। कुछ चोटिल खिलाड़ी इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। एशिया कप से पहले अन्य खिलाड़ियों को मौका देना जरूरी था। 

उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह हमारे पास अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का आखरी मौका है। एशिया कप में अब केवल एक महीने का समय बचा है। हमारे पास समय कम है हमें उम्मीद है कि कुछ चोटिल खिलाड़ी एशिया कप और विश्वकप तक फिट हो जाएंगे लेकिन हम किसी तरह का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।

खिलाड़ियों को करना होगा तैयार 

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनको लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और ऐसे में हमारे लिए अन्य खिलाड़ियों को आजमाना जरूरी है ताकि वह किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहें। इससे हमें खिलाड़ियों को लेकर कुछ फैसले करने का भी अवसर मिलता है। हमें कुछ खास बैटिंग ऑर्डर के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना होगा।   

बल्लेबाजों ने बनाए कम रन

राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे के बारे में कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और उनकी टीम ने 50-60 रन कम बनाए। उन्होंने कहा कि हम थोड़े निराश हैं। हम जानते हैं कि विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था। हमें 230 से लेकर 240 रन तक बनाने थे। यह अच्छा स्कोर होता। लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए। हमें अच्छी शुरुआत मिली थी और किसी को पारी संवारने का जिम्मा उठाना चाहिए था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement