Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर ने किस अंपायर पर साधा निशाना? फैंस से पूछा खास सवाल

सचिन तेंदुलकर ने किस अंपायर पर साधा निशाना? फैंस से पूछा खास सवाल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से चारों तरफ चर्चा का माहौल बना दिया है। सचिन तेंदुलकर ने किसी अंपायर पर निशाना साधा है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 17, 2024 14:44 IST, Updated : Nov 17, 2024 14:44 IST
Sachin Tendulkar
Image Source : GETTY सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं। फैंस ने उन्हें क्रिकेट के भगवान का दर्जा दिया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान कुछ ऐसी घटनाओं में भी खुद को पाया जो कोई भी क्रिकेटर अपने करियर के दौरान अनुभव नहीं करना चाहेगा। फिर चाहे वो इंजरी हो या फिर अंपायर द्वारा दिए गए खराब फैसले। जिन्होंने सचिन के करियर में कई बार दिक्कतें डाली। सचिन तेंदुलकर के साथ कई बार ऐसा हुआ जब वह नॉट आउट थे इसके बावजूद उन्हें मैदान पर आउट करार दिया गया था। सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर एक रहस्यमय पोस्ट शेयर किया और अंपायर पर निशाना साधा।

सचिन ने किया पोस्ट

सचिन ने एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें सचिन के पीछे तीन पेड़ हैं, जो क्रिकेट पिच पर लगे तीन स्टंपों के जैसे हैं, और इसके साथ उन्होंने लिखा कि क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि किस अंपायर ने स्टंप को इतना बड़ा बनाया? सचिन की पोस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तूफान मचा दिया है और हालांकि महान बल्लेबाज ने किसी अंपायर का नाम नहीं लिया, लेकिन नेटिजन्स ने अनुमान लगाया है कि वह वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर हैं। स्टीव बकनर के साथ सचिन के हुए कुछ पुराने किस्सा काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने कई बार स्टीव बकनर ने ऐसी स्थिति में आउट दिया है, जब वह आउट भी नहीं थे।

पूर्व खिलाड़ियों ने किया कमेंट

टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ी और फैंस ने इस पोस्ट पर अपनी राय शेयर की है। आकाश चोपड़ा और इरफान पठान ने सचिन तेंदुलकर के पोस्ट पर कमेंट किया। दोनों ने स्टीव बकनर का नाम लेकर जवाब दिया। आकाश चोपड़ा ने कमेंट में लिखा कि स्टीव बकनर...खासकर जब आप बल्लेबाजी कर रहे थे। इरफान ने लिखा कि जो DRS के जमाने में क्रिकेट के मैदान से मीलों दूर भाग जाता। एसबी, इरफान ने अपने कमेंट में स्टीव बकनर का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने इशारों में जवाब दे दिया।

यह भी पढ़ें

ग्लेन मैकग्रा ने बताया विराट कोहली को आउट करने का तरीका, क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनाएगी ये हथकंडा?

Ranji Trophy 2024-25 के पहले चरण का हुआ समापन, ये टीमें अपने ग्रुप में टॉप पर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement