Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सीरीज जीतते ही गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ में खोल दिया दिल

सीरीज जीतते ही गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ में खोल दिया दिल

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया की तरफ से दो प्लेयर्स ने कमाल का खेल दिखाया। अब इन खिलाड़ियों की कप्तान रोहित शर्मा ने तारीफ की है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: January 15, 2024 7:11 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP Indian Cricket Team

India vs Afghanistan T20 Series: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 172 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने कमाल की पारियां खेली। इन प्लेयर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी से अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिला दी। मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। 

कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा अहसास है। यह एक लंबा सफर रहा है, जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी। मैंने यहां बिताए हर पल को संजोकर रखा है। हम जो करना चाहते थे। उसे लेकर हम स्पष्ट थे। सभी को बहुत साफ मैसेज था और जब आप ऐसा प्रदर्शन देखते हैं, तो आप वास्तव में गर्व महसूस कर सकते हैं। इसके बारे में बात करना एक बात है, लेकिन वास्तव में वहां जाना और उस तरह से खेलना एक गर्व की अनुभूति है। पिछले दो मैचों में हमने बहुत सारे बॉक्सिस को टिक किया है। 

इन दो प्लेयर्स की तारीफ की 

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट और यहां तक की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला है। उसने दिखाया है। उसने दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है। उनके पास प्रतिभा है और उनके पास शॉट्स की शानदार रेंज है। शिवम दुबे बड़ा प्लेयर है। वह बहुत ही पावरफुल है और स्पिनर्स का अच्छे से मुकाबला कर सकता है। यही उनकी भूमिका है और उन्होंने आकर हमारे लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

भारत ने जीता मैच 

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा गुलबदीन नईब ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 23 रन और करीम जनत ने 20 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 68 रन और शिवम दुबे ने 63 रन बनाकर भारतीय टीम को मैच जिता दिया। कोहली ने 29 रनों का योगदान दिया। 

यह भी पढ़ें: 

शिवम दुबे ने इस खास क्लब में की विराट कोहली की बराबरी, अब सिर्फ युवराज सिंह से पीछे

विराट कोहली ने T20I में वापसी करते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने इकलौते क्रिकेटर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement