Rohit Sharma: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच पर सारी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साबित होते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस मैच में नंबर तीन पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे थे। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी बात कही है।
रोहित शर्मा ने कही ये बात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह विश्व कप है इसलिए इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता। चोट लगने से पहले टीम का हित आता है। मुंबई के इस खिलाड़ी ने संकेत दिया कि पंत तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे जैसा कि उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने कहा कि मुझे आईपीएल में कुछ मैचों में ऋषभ को देखना था ताकि यह तय कर सकूं कि वह विश्व कप में कहां बल्लेबाजी करेगा।’’ विश्व कप में भारतीय टीम हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत साबित हुई है लेकिन रोहित पिछले रिकॉर्ड को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहते है।
रोहित शर्मा ने कहा कि टीम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है क्योंकि वे इसे किसी अन्य मैच की तरह ले रहे हैं। कुछ भी नहीं बदला है। हम सात महीने पहले एशिया कप और (वनडे) विश्व कप में उनके खिलाफ खेल चुके हैं। लेकिन टी20 में आप कुछ भी प्रिडिक्ट नहीं कर सकते हैं। यहां कभी भी खेल का रुख बदल सकता है। पिछले विश्व कप में पाकिस्तान जिम्बाब्वे से हार गया था लेकिन फाइनल खेला था। आपका दिन हो तो कोई भी किसी को हरा सकता है।
भारत ने एक बार जीता है खिताब
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। वहीं सिर्फ एक बार पाकिस्तानी टीम मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब पाकिस्तानी टीम को हराकर जीता था। तब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। लेकिन उसके बाद से ही टीम इंडिया ये ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें
134 रनों से मैच जीतकर वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, T20 वर्ल्ड कप में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी