Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार के बाद भी खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, कहा-वर्ल्ड कप से पहले 15 खिलाड़ियों को लेकर नहीं...

हार के बाद भी खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, कहा-वर्ल्ड कप से पहले 15 खिलाड़ियों को लेकर नहीं...

IND vs AUS: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 66 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ भारत का क्लीन स्वीप का सपना अधूरा रह गया। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: September 28, 2023 7:01 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP Indian Cricket Team

India vs Australia ODI Series: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर ने तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रन नहीं बना सके। वहीं, इस मैच से युवा ओपनर शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया था। टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बहुत सारे बदलाव किए थे। हार के साथ ही भारत का क्लीन स्वीप का सपना अधूरा रह गया है। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम संयोजन को लेकर बड़ी बात कही है। 

रोहित शर्मा ने दिया ये बयान 

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, निश्चित रूप से मैं सभी तरह से खेलना चाहता हूं। अगर मैं उस तरह से हिट कर रहा हूं तो मैं खुश हूं। पिछले 7-8 वनडे मैचों में हमने अच्छा खेला है। हमने अलग-अलग परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना किया है और अलग-अलग टीमों को सही जवाब दिया है। आज रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा है, लेकिन मैं इसे लेकर ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। उन्होंने बुमराह पर बोलते हुए कहा कि मैं खुश हूं, लेकिन ये देखना होगा कि वह शरीर से कैसा महसूस करते हैं। उसके पास शानदार कौशल है। लेकिन एक मैच में कोई भी खराब खेल सकता है। 

टीम संयोजन को लेकर नहीं कंफ्यूज

रोहित शर्मा ने कहा कि हम वास्तव में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। जब हम वनडे वर्ल्ड कप 15 सदस्यीय टीम की बात करते हैं तो हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हम क्या चाहते हैं। हम किसी तरह से भ्रम की स्थिति में नहीं हैं। हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और टीम के रूप में हम कहां पर हैं। यह एक टीम गेम है। हर कोई आए और अपनी भूमिका निभाए। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। 

मैक्सवेल-स्टार्क ने किया शानदार प्रदर्शन 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार वापसी की। इन दोनों ने पिछले दो महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली थी। मैक्सवेल ने चार विकेट लिए और स्टार्क अच्छी लय में दिख रहा है, इसलिए यह मेरे लिए खुशी की बात है। मिशेल मार्श ने डेविड वार्नर के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

हार के बाद फैंस के निशाने पर टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप से पहले खराब फॉर्म बनी चिंता

ऑस्ट्रेलिया ने मारी आखिरी मैच में बाजी, टीम इंडिया ने सीरीज की अपने नाम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement