Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलियाई PM से मुलाकात, रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया की संसद में बजा डंका

टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलियाई PM से मुलाकात, रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया की संसद में बजा डंका

भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन जारी है। पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया अब 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 29, 2024 8:40 IST, Updated : Nov 29, 2024 8:45 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : BCCI रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। टीम इंडिया मेजबान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात दी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के घर में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की। 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 30 नवंबर से प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय गुलाबी गेंद (डे-नाइट टेस्ट) प्रैक्टिस मैच से पहले 28 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्वागत समारोह में मेजबानी की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया। अल्बनीज ने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की प्रशंसा की।

रोहित ने संसद में दिया भाषण

इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की संसद को भी संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डाला जिसमें क्रिकेट के प्रति उनका साझा प्रेम भी शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने की चुनौती पसंद है और वे इस देश और यहां की संस्कृति को जानने का लुत्फ उठाते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती है और रोहित ने कहा कि टीम उस सफलता को आगे बढ़ाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और भारतीय प्रशंसकों का मनोरंजन करना चाहती है। 

बता दें, क्रिकेट कूटनीति भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का एक अहम हिस्सा है। अल्बनीज ने पिछले साल भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी।

(Inputs- PTI)  

यह भी पढ़ें:

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पंजाब किंग्स के गेंदबाज का बड़ा करिश्मा, साल 1904 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी पर आया बड़ा अपडेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement