Sunday, September 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहली ही सीरीज में कप्तान गिल ने रोहित शर्मा को किया पीछे, अब सिर्फ कोहली आगे; T20 सीरीज में किया कमाल

पहली ही सीरीज में कप्तान गिल ने रोहित शर्मा को किया पीछे, अब सिर्फ कोहली आगे; T20 सीरीज में किया कमाल

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से जीती। जबकि गिल की कप्तान के तौर पर ये पहली टी20 सीरीज थी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: July 15, 2024 6:00 IST
Shubman Gill And Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : PTI/GETTY Shubman Gill And Rohit Sharma

Shubman Gill IND vs ZIM: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवां टी20 मैच 42 रनों से जीत लिया। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जिब्बावे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को जीतने के लिए 168 रनों का टारगेट दिया। जिसे जिम्बाब्वे की टीम हासिल नहीं कर पाई और 125 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच जीतते ही टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की ये पहली सीरीज थी और इस सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। 

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को कर दिया पीछे

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल ने दो अर्धशतक लगाए। उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने 31, 2, 66, 58 और 13 रनों की पारियां खेली और सीरीज में कुल 170 रन बनाए। एक टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है। अब उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं। रोहित शर्मा ने साल 2017 की टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के तौर पर 162 रन बनाए थे। लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं। उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान के तौर पर 231 रन बनाए थे। 

एक T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट: 

231 रन, विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2021

183 रन, विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, 2019
170 रन, शुभमन गिल बनाम जिम्बाब्वे, 2024
162 रन, रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, 2017
159 रन, रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, 2021

कप्तान के तौर पर ऐसा रहा है शुभमन गिल का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे दौरे के लिए हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल जैसे सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया था। इसी वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली। उन्होंने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली, जिसमें से टीम इंडिया को चार में जीत मिली। वहीं एक मैच में हार झेलनी पड़ी। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन ने 58 रन बनाए। इसके अलावा मुकेश कुमार ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही है। शिवम दुबे ने भी गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 26 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया। दुबे को ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ही प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। 

यह भी पढ़ें

IND-A vs AUS-A: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

सीरीज जीतने के बाद अब श्रीलंका दौरे के लिए तैयार शुभमन गिल, हुंकार भरते हुए बोले- मैं वहां जाकर...

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement