Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहला मैच जीतते ही खुशी से गदगद हुए कप्तान बुमराह, इन 3 प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल

पहला मैच जीतते ही खुशी से गदगद हुए कप्तान बुमराह, इन 3 प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है। मैच के बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कई युवा प्लेयर्स की तारीफ की है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 25, 2024 18:42 IST, Updated : Nov 25, 2024 18:42 IST
Jasprit Bumrah
Image Source : AP Jasprit Bumrah

Indian Team: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऐसे समय में पटखनी दी है, जब रोहित शर्मा और शुभमन गिल नहीं खेल रहे थे। टीम के लिए जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया। विराट और जायसवाल ने जहां शतक लगाए, तो बुमराह ने मैच में 8 विकेट हासिल किए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मुकाबला जीतने में सफल रही है। वहीं डेब्यू करने वाले नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने करियर के पहले टेस्ट मैच में अच्छा खेल दिखाया। 

हर्षित और नितीश की तारीफ की

कप्तान जसप्रीत बुमराह डेब्यू करने वाले हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी के निडर रवैये और परिपक्वता से काफी प्रभावित हुए। बुमराह ने कहा कि जब उन्होंने डेब्यू किया तो सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह थी कि वे बिल्कुल भी नर्वस नहीं थे। ऐसा नहीं लगा कि वे ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे हैं या यह उनका पहला मैच था। राणा ने पहली पारी में शानदार गेंद पर ट्रेविस हेड का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया और अनुभवी मिचेल स्टार्क पर टिप्पणी करने से भी पीछे नहीं हटे जबकि आईपीएल 2024 में दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स में एक साथ खेले थे। इसके अलावा रेड्डी ने दोनों पारियों में 41 और 38 रन का उपायेगी योगदान भी दिया। 

यशस्वी जायसवाल ने खेली थी 161 रनों की पारी 

इसी तरह ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 161 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने कहा कि यह जायसवाल के करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। अगर मुझे मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनना होगा तो मैं जायसवाल को चुनूंगा। मुझे लगता है कि यह उसकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेसट पारी है क्योंकि आपको पता है कि वह आक्रामक होकर खेलता है। लेकिन दूसरी पारी में उसने काफी गेंद छोड़ी, समय लिया और क्रीज में पीछे हटकर बल्लेबाजी की। इससे काफी आत्मविश्वास मिलता है।

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि जब परिस्थितियां मुश्किल होती है तो मैं इस बारे में सोचता हूं कि मैं किस तरह से योगदान दे सकता हूं। यह तब भी होता है जब मैं टीम का नेतृत्व नहीं कर रहा होता हूं। ऐसे में जब भी मुश्किल परिस्थिति आती है तो मैं उसका जवाब ढूंढने की कोशिश करता हूं। मैं खुद को मुश्किल परिस्थितियों में रखकर सहज रहता हूं।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

इस वजह से ऑस्ट्रेलिया को चुभेगी टीम इंडिया से मिली हार, 177 साल के उनके टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

मुंबई इंडियंस ने बेहद सस्ते भाव में खरीदा CSK का प्लेयर, जसप्रीत बुमराह को मिला नया बॉलिंग पार्टनर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement