Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान ने बताईं कमियां, दे दी ये बड़ी सलाह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान ने बताईं कमियां, दे दी ये बड़ी सलाह

भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार मिली है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहला वनडे भारत ने 5 विकेट से गंवाया था। अब सीरीज हारने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान सामने आया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 08, 2024 17:44 IST, Updated : Dec 08, 2024 17:44 IST
Harmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : GETTY Harmanpreet Kaur

Indian Captain Harmanpreet Kaur: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को दूसरे वनडे मैच में 122 रनों से शिकस्त दी है। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 372 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 249 रनों पर ऑलआउट हो गई और पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाई। 

50 ओवर बल्लेबाजी करने पर देना होगा ध्यान: हरमनप्रीत कौर

दूसरा वनडे मुकाबला हारने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि भले ही टारगेट बहुत बड़ा था। हमने कुछ साझेदारियां कीं और हमारी सोच पॉजिटिव थी। हर ओवर में बाउंड्री की तलाश करना। लेकिन हम कुछ रन से पीछे रह गए। हमने बॉलिंग से मौके बनाए, लेकिन दुर्भाग्य से हम उनका फायदा नहीं उठा सके। गेंदबाजी में हमें पीछे जाकर योजनाओं के बारे में सोचना होगा। हमें कुछ और मूवमेंट की उम्मीद थी लेकिन हमें यहां वह नहीं मिला। उन्होंने भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, उन्हें श्रेय देना होगा। हमें अपनी योजनाओं और बेहतर गेंदबाजी कैसे करें, इसके बारे में सोचने की जरूरत है। हमें भी लंबे समय तक बल्लेबाजी करने और पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।

दो ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने लगाए शतक

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के लिए एलिस पैरी (101 रन) और जोर्जिया वॉल (105 रन) ने शतक लगाए। इन प्लेयर्स की बड़ी पारियों की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 371 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाई। इसके अलावा ओपनर फोएबे लिचफील्ड ने 60 रनों का योगदान दिया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने 56 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के आगे भारतीय बॉलर्स की एक ना चली। 

भारतीय गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। प्रिया मिश्रा ने 10 ओवर में 88 रन लुटाए, जिसमें से एक विकेट शामिल रहा। साइमा ठाकोर ने 10 ओवर में 62 रन  और रेणुका सिंह ने 10 ओवर में 78 रन लुटाए। ये सभी गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रही। 

ऋचा घोष ने खेली बड़ी पारी

भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाईं। ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 38 रन, जेमिमा रेड्रिगेज ने 43 रन और मिनू मानी ने 46 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स के अलावा कोई भी खिलाड़ी रन बनाना तो दूर क्रीज पर नहीं टिक पाया और इसी वजह से टीम इंडिया को हार मिली।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement