Saturday, March 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अकेले अभिषेक शर्मा से हार गए अंग्रेज, अब तक कितनी बार हुआ है ये करिश्मा

अकेले अभिषेक शर्मा से हार गए अंग्रेज, अब तक कितनी बार हुआ है ये करिश्मा

भारत बनाम इंग्लैंड आखिरी टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 135 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम मिलकर उनसे कम केवल 97 रन ही बना सकी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 03, 2025 9:01 IST, Updated : Feb 03, 2025 9:01 IST
abhishek sharma
Image Source : GETTY भिषेक शर्मा

India vs England: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा का ऐसा तूफान आया कि अंग्रेजों के खेमे में खलबली मच गई। हाल ये था कि अभिषेक शर्मा ने ऐसा सैकड़ा जड़ा कि टीम इंडिया को तो छोड़ दीजिए, इंग्लैंड की टीम इस एक बल्ले से भी नहीं जीत पाई। भारतीय टीम के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की बात करें तो अब तक ऐसा चार ही बार हुआ है, जब भारत के एक बल्लेबाज ने इतने रन बना दिए कि विरोधी टीम उसी से हार गई हो। अब अभिषेक शर्मा का नाम भी विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की लिस्ट में शुमार हो गया है। 

विराट कोहली के पहले टी20 इंटरनेशनल शतक के बराबर नहीं पहुंच पाया था अफगानिस्तान 

भारतीय टीम के एक ही बल्लेबाज से जब विरोधी टीम टी20 इंटरनेशनल मैच में ना जीत पाई हो, ये कमाल पहली बार साल 2022 में हुआ था, जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला और अकेला शतक लगाया था। दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने नाबाद 122 रन बनाए थे। इसके बाद ज​ब अफगानिस्तान की बल्लेबाजी आई तो पूरी टीम मिलकर केवल 111 रन ही बना सकी। इसके बाद साल 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में न्यूजीलैंड की पूरी टीम केवल 66 रन पर ही ढेर हो गई थी। 

सूर्यकुमार यादव के सैकड़े से भी पीछे रह गई थी साउथ अफ्रीका की टीम 

सूर्यकुमार यादव ने जब साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, तब साउथ अफ्रीका की टीम जब दूसरी पारी में खेलने के लिए उतरी तो उनसे केवल 95 रन ही बने। इसके बाद अब फिर से ये कमाल हुआ है। अभिषेक शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन जब इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी तो पूरी अीम केवल 97 रन ही बना सकी। यानी भारतीय टीम की बात तो दूर की है, अंग्रेजों की पूरी टीम अभिषेक शर्मा से भी ज्यादा रन नहीं बना सकी। 

अभिषेक शर्मा ने लगाई चौके और छक्कों की झड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने केवल 54 बॉल पर ही 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और 13 दनदनाते हुए सिक्स लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। अभिषेक शर्मा पारी के 18वें ओवर में आउट हो गए। अगर दो और ओवर उन्हें मिल जाते तो कुछ और कीर्तिमान वे अपने नाम कर सकते थे। 

यह भी पढ़ें 

कनाडा को पीछे छोड़ जापान की बराबरी पर पहुंची टीम इंडिया, आपको तो ये रिकॉर्ड पता भी नहीं होगा

IND vs ENG: पांच मुकाबलों में कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज, हर मैच में दिखा इस खिलाड़ी का जलवा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement