साल 2024 में पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए अभी से सभी एथलीटों ने अपनी तैयारी को शुरू कर दिया है। इसी बीच भारत की स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु जो पिछले कुछ समय से चोटिल होने के बाद नहीं खेल रही थी, वह भी कोर्ट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 2 बार ओलंपिक में पदक जीतने वाली पीवी सिंधु ने आगामी पेरिस ओलंपिक को लेकर भी बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि यह काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है और उन्हें गोल्ड मेडल जीतने के लिए अधिक होशियार रहना पड़ेगा।
इस बार मुझे अधिक होशियारी से खेलना होगा
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु ने पिछले कुछ समय से बैडमिंटन कोर्ट में अपने स्तर के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब होती नहीं दिखी हैं। पिछले 2 सालों में पीवी सिंधु को अपने खराब फॉर्म और चोटिल होने की वजह से जूझना पड़ा है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिंधु का बायां घुटना चोटिल हो गया था जिसके बाद साल 2023 में फ्रेंच ओपन के दौरान भी वह चोटिल हो गईं थी। सिंधु ने अब कोर्ट में फिर से अपनी वापसी को लेकर पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा है कि इस बार ओलंपिक में अलग तरह का अनुभव मिलने वाला है क्योंकि 2016 और 2020 के ओलंपिक पूरी तरह से अलग थे। पेरिस ओलंपिक अधिक चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन मैं अब अधिक अनुभवी हो गई हूं और इस बार मुझे अधिक होशियारी के साथ खेलना होगा। महिला सर्किट में टॉप 10 से 15 स्थान पर काबिज खिलाड़ी कड़ी चुनौती पेश करते हैं। ऐसे में अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना और अच्छी रणनीति के साथ कोर्ट पर उतरना महत्वपूर्ण हो जाता है जिससे आप अपनी शुरुआती रणनीति के नहीं चल पाने पर दूसरी रणनीति को अपना सके।
इस टूर्नामेंट से वापसी करेंगी पीवी सिंधु
पीवी सिंधु ने अपने इस बयान में आगे कहा कि मेरे पास नया ट्रेनर, फिजियो, आहार विशेषज्ञ, कोच और मेंटर हैं। इस तरह से सब कुछ नया है और वह जिस तरह से मेरी मदद कर रहे हैं उससे मैं खुश हूं। मैं बेहद भाग्यशाली हूं जो मुझे प्रकाश सर के साथ काम करने का मौका मिला क्योंकि वह महान खिलाड़ी हैं। अभ्यास के उनके तरीकों और सुझावों से मुझे मदद मिली। जहां तक एगस की बात है तो मैं उन्हें लंबे समय से जानती हूं। हमें याद देखना होगा कि मेरा प्रदर्शन कैसा रहता है। उम्मीद है कि आगे सब कुछ अच्छा होगा। मैंने पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है और मैं एशियाई टीम चैंपियनशिप में खेलने को लेकर उत्साहित हूं। बता दें कि पीवी सिंधु सिंधु 13 से 18 फरवरी के बीच मलेशिया में होने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप से वापसी करेंगी।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
U19 World Cup 2024: पाकिस्तान का फाइनल में जाने का सपना टूटा, इन 3 कारणों से उम्मीदों पर फिरा पानी