Sports Top 10: भारतीय महिला ए टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां पर उन्हें ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद तीन 50 ओवर्स के शुरुआती 2 मुकाबले भी ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने अपने नाम किए वहीं तीसरे मैच को भारतीय महिला ए टीम ने 171 रनों से जीतने के साथ लगातार 5 हार के सिलसिले को भी तोड़ने का कम किया। इस मुकाबले में भारतीय महिला ए टीम की तरफ से जहां बल्ले से राघवी बिष्ट ने 53 रनों की अहम पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में प्रिया मिश्रा का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 5 विकेट लिए। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची में खेला जाना था लेकिन पीसीबी ने अब इसके वेन्यू में बदलाव करते हुए इसे भी रावलपिंडी में कराने का फैसला लिया है।
भारतीय महिला ए टीम ने दर्ज की 171 रनों की बड़ी जीत
भारतीय महिला ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरे अनऑफीशियल वन-डे मैच में 171 रनों की बड़ी मात देने में कामयाबी हासिल की। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 243 रनों का स्कोर बनाया था तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम सिर्फ 72 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारतीय महिला ए टीम के तीसरे 50 ओवर्स मुकाबले में बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें राघवी बिष्ट 53 जबकि तेजल हसब्निस ने 50 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में प्रिया मिश्रा के 5 विकेट के अलावा कप्तान मिनू मानी ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।
कराची की जगह रावलपिंडी में खेला जाएगा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त को खेला जाएगा। यह सीरीज शुरू होने से पहले काफी चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच सीरीज के दूसरे मुकाबले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने इस मैच के वेन्यू में बदलाव किया है। पहले यह मुकाबला पाकिस्तान के कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन पीसीबी ने इसे कराची से रावलपिंडी शिफ्ट कर दिया है। यह फैसला कराची के नेशनल स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य के कारण लिया गया है।
दीप्ति शर्मा ने छक्का लगाकर लंदन स्पिरिट टीम को जिताई महिला द हंड्रेड की ट्रॉफी
वेल्स फायर और लंदन स्पिरिट के बीच द हंड्रेड वुमेंस 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस फाइनल मैच को लंदन स्पिरिट ने चार विकेट से अपने नाम किया। भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। लंदन स्पिरिट की टीम को आखिरी तीन गेंदों पर चार रन चाहिए थे जब दीप्ति ने हेले मैथ्यूज की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाने के साथ अपनी टीम को विजेता बनाया। इस मैच में दीप्ति ने एक विकेट लेने के साथ 16 गेंदों में 16 रनों की अहम पारी भी खेली।
वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया अपनी टीम का ऐलान
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 23 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में दो दिग्गज टी20 खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर हैं। इस दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से रेस्ट की मांग की थी जिसके बाद वह इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं।
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, फेबियन एलन, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार दूसरी बार जीता द हंड्रेड का खिताब
इंग्लैंड में द हंड्रेड के मेंस के चौथे सीजन का फाइनल मुकाबला ओवल इनविंसिबल्स और साउदर्न ब्रेव की टीम के बीच खेला गया। इस मैच को ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने 17 रनों से अपने नाम करने के साथ लगातार दूसरी बार ट्रॉफी को जीता है। फाइनल मैच में ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए साउदर्न ब्रेव की टीम 100 गेंदों में 130 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।
आईसीसी ने किया वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान
आईसीसी ने महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस बार ये टूर्नामेंट मलेशिया में खेला जाएगा। पिछली बार भारत ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर इस खिताब जीता था। अब अगले साल 18 जनवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। इस बार भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। भारत को जहां ग्रुप-ए में जगह मिली है तो वहीं पाकिस्तान को ग्रुप-बी में रखा गया है।
गयाना टेस्ट मैच बना शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा
गयाना टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 14वीं बार ऐसा देखने को मिला जब किसी मुकाबले में कुल 11 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। ये संयुक्त रूप से 14वीं बार सबसे अधिक भी है। इस मैच टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 4 खिलाड़ी जहां अपना खाता नहीं खोल सके तो वहीं साउथ अफ्रीका टीम के 7 खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की मेजबानी इस बार ऑस्ट्रेलिया कर रही है, जिसमें इस साल के आखिर में दोनों टीमों के बीच ये सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने अभी से बयान देना शुरू कर दिया है। पैट कमिंस ने अपने एक बयान में कहा कि मैंने अभी तक इस ट्रॉफी को एक बार भी नहीं जीता है और ये एक ऐसी ट्रॉफी भी है जिसे अब तक हमारी टीम के कई खिलाड़ियों ने भी नहीं जीता। आगामी समर में हमारी कोशिश इसे जीतने की होगी। इस बार हमारी टीम ट्रॉफी जीतने के लिए बेहतर स्थिति में है।
रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम से खेलते हुए दिख सकते मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शमी टखने की सर्जरी के बाद अपने रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। मोहम्मद शमी के रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है। इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में एक टेस्ट मैच खेल सकते हैं। मोहम्मद शमी 11 अक्टूबर को यूपी के खिलाफ बंगाल के शुरुआती रणजी मैच में खेलने के साथ 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ कोलकाता में होने वाले मुकाबले से खेल सकते हैं।
वेस्ट दिल्ली लायंस ने दी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 3 विकेट से मात
दिल्ली प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला वेस्ट दिल्ली लायंस और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। वेस्ट दिल्ली लायंस ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स तो इस मैच में तीन विकेट से मात देने के साथ अपनी शुरुआत जीत के साथ की है। इस मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 18.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम किया।