India Women Team vs South Africa Women Team: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है। भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। इसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच में भी अफ्रीकी टीम को धूल चटाई। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला 5 जुलाई को शाम 7 बजे से चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। आइए जानते हैं आप टी20 सीरीज के मैच कहां लाइव देख सकते हैं।
इस चैनल पर देख सकते हैं लाइव मुकाबला
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण भारत में आप स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा पर आप भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच का प्रसारण फ्री में देख सकते हैं। बस आपको अपना डेटा खर्च करना होगा।
भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शतक लगाए थे। वहीं मंधाना ने लगातार दो मैचों में शतक ठोके थे। इसके अलावा टेस्ट मैच में शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक जड़ा था। उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही थी। अब इन प्लेयर्स पर टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का दारोमदार होगा।
T20 सीरीज का शेड्यूल:
पांच जुलाई : पहला टी20 , चेन्नई, शाम 7 बजे से
सात जुलाई : दूसरा टी20 , चेन्नई, शाम 7 बजे से
नौ जुलाई : तीसरा टी20, चेन्नई, शाम 7 बजे से
T20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मारिजाने काप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुनी लुस, एलिज-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायोन।
यह भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की बड़ी तैयारी, इन देशों के साथ खेलेगी त्रिकोणीय सीरीज
PM मोदी ने पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं, नीरज चोपड़ा से मांगी खास चीज