Indian Women Team vs South Africa Women Team: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश की धरती पर खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारतीय महिला टीम जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी। साउथ अफ्रीका महिला टीम 16 जून से नौ जुलाई तक भारत का दौरा करेगी। अब बीसीसीआई ने बताया है कि दोनों टीमों के बीच मैच किस तारीख को खेले जाएंगे। इसके शेड्यूल की घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं, मैच किन मैदानों पर खेले जाएंगे।
बेंगलुरू में 16 जून से होंगे वनडे मैच
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच वनडे मैच बेंगलुरू में और टेस्ट, टी20 मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। दोनों टीमों ने आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट नवंबर 2014 में खेला था। सीरीज की शुरुआत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 13 जून को अभ्यास मैच के साथ होगी जिसमें दक्षिण अफ्रीका का सामना बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन से होगा।
वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-2025 का हिस्सा हैं। वनडे मैच दोपहर 1.30 पर शुरू होंगे। पहला वनडे मैच 16 जून, दूसरा वनडे मैच 23 जून को और तीसरा वनडे मैच 23 जून को खेला जाएगा। इसके बाद 28 जून से एक जुलाई तक टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा। टी20 शाम सात बजे शुरू होंगे। आखिरी टी20 मैच 9 जुलाई को होगा।
भारतीय महिला टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच सीरीज का शेड्यूल:
13 जून : दक्षिण अफ्रीका बनाम बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन, प्रैक्टिस मैच
वनडे सीरीज
16 जून : पहला वनडे, बेंगलुरू
19 जून : दूसरा वनडे, बेंगलुरू
23 जून : तीसरा वनडे, बेंगलुरू
एक टेस्ट मैच
28 जून से एक जुलाई : टेस्ट मैच, चेन्नई
T20 सीरीज
पांच जुलाई : पहला टी20 , चेन्नई
सात जुलाई : दूसरा टी20 , चेन्नई
नौ जुलाई : तीसरा टी20, चेन्नई
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हुआ बदलाव, सेमीफाइनल के लिए ICC ने बनाया खास प्लान
CSK के खिलाफ RCB का जीतना बिल्कुल पक्का! ये रिकॉर्ड कर रहा है बड़ा इशारा