India vs Zimbabwe T20I Series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं। सीरीज का पहला ही मैच जीतकर जिम्बाब्वे ने सभी को चौंका दिया था, लेकिन भारतीय टीम ने दूसरे ही मैच में वापसी कर जिम्बाब्वे को करारी मात दी। अब सीरीज बराबरी पर है और सीरीज के तीन मैच बाकी हैं। इस बीच बाकी मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में बदलाव किए गए हैं। हालांकि ये बदलाव नए नहीं हैं, पहले से ही ये बातें तय थीं। मजे की बात तो ये है कि जो खिलाड़ी बाहर हो रहे हैं, उनमें से दो को तो प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली और वे केवल जिम्बाब्वे घूमकर ही वापस आ जाएंगे।
जितेश शर्मा, साई सुदर्शन और हर्षित राणा आखिरी तीन मैचों से बाहर
बीसीसीआई ने जो स्क्वाड जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चुना था। उसमें वो खिलाड़ी भी शामिल किए गए थे, जो टी20 वर्ल्ड कप की टीम में थे। लेकिन जब खिलाड़ियों को बारबाडोस के खराब मौसम के कारण आने में देरी हुई तो मजबूरी में तीन और खिलाड़ी पहले दो मुकाबलों के लिए भेजने पड़े। इसमें जितेश शर्मा, साई सुदर्शन और हर्षित राणा का नाम शामिल था। साई सुदर्शन को तो मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वे बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाए। वहीं जितेश और हर्षित को तो प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिल पाई। अब संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जिम्बाब्वे पहुंच चुके हैं। जितेश, हर्षित और साई सुदर्शन को केवल पहले दो मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया गया था। अब वे जिम्बाब्वे में ही रहेंगे या फिर वापस आ जाएंगे, इसके बाद में अभी कुछ कहना मुश्किल हैं, लेकिन वे खेलते हुए तो नजर नहीं ही आएंगे।
नए प्लेयर्स को कैसे मिलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह
सवाल ये भी है कि क्या जो नए खिलाड़ी अब जिम्बाब्वे गए हैं, वे प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाएंगे या नहीं। क्योंकि संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की जगह काफी मुश्किल से बनेगी। कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं, तीसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड आ रहे हैं, ऐसे में जायसवाल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री तो मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है कि ध्रुव जुरेल की जगह संजू सैमसन की एंट्री प्लेइंग इलेवन में हो सकती है। वहीं बात अगर शिवम दुबे की करें तो उनकी एंट्री साई सुदर्शन की जगह हो सकती है। उनके आने से शुभमन गिल को बॉलिंग का एक और विकल्प मिल जाएगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
यह भी पढ़ें
Paris Olympics से पहले इस देश गई भारतीय हॉकी टीम, ओलंपिक में जीते हैं इतने गोल्ड मेडल