Saturday, July 06, 2024
Advertisement

IND vs ZIM Pitch Report: गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाजों को मिलेगी मदद; जानिए कैसी होगी पिच?

IND vs ZIM 1st T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: July 05, 2024 13:21 IST
IND vs ZIM- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs ZIM

India vs Zimbabwe 1st T20 Match: T20 वर्ल्ड कप 2024 का खुमार खत्म हो चुका है। भारतीय टीम खिताब जीतकर वापस घर भी लौट चुकी है। अब सभी की निगाहें जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज पर हैं। इस सीरीज के लिए भारत के सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी युवा शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। आइए जानते हैं, इस मैदान की पिच कैसी हो सकती है। 

बल्लेबाजों को मिल सकती है मदद

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार होती है। क्योंकि यहां की पिच ठोस होती है और बल्ले पर ठीक तरह से आती है। इसी वजह से बल्लेबाज यहां पर रनों की बरसात कर सकते हैं। लेकिन बाद में पिच से स्पिनर्स को टर्न मिल सकता है। 

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा चुके हैं कुल 50 T20I मैच

जिम्बाब्वे के मैदान पर अभी तक कुल 50 T20I मैच खेले गए हैं, जिसमें से 29 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। जबकि 20 मैचों में टारगेट चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 152 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 रन है। हरारे के मैदान पर सबसे बड़ा 229 रनों का स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर सबसे लो एस्ट स्कोर पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। साल 2021 में पाकिस्तानी टीम 99 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 

हरारे स्पोर्ट्स क्लब के आंकड़े: 

कुल मैच- 50 

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 29

पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 20 

पहली पारी का औसत स्कोर-152 रन

दूसरी पारी का औसत स्कोर- 133 रन

हाईएस्ट स्कोर- 229 रन ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 

सबसे कम स्कोर- 99 रन पाकिस्तान ने बनाया

हाईएस्ट चेज- 194 रन

दोनों टीमों का स्क्वाड: 

पहले और दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवनाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगरावा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।

यह भी पढ़ें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement