Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: भारत 6 फरवरी को वनडे क्रिकेट में लगाएगा 10वां शतक, कौन अपने नाम करेगा ये रिकॉर्ड?

IND vs WI: भारत 6 फरवरी को वनडे क्रिकेट में लगाएगा 10वां शतक, कौन अपने नाम करेगा ये रिकॉर्ड?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के लिए खास होने वाला है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 03, 2022 12:29 IST
Narendra Modi Stadium (File Photo)- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/RISHABHPANT17 Narendra Modi Stadium (File Photo)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के लिए खास होने वाला है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 1000वां वनडे मैच खेलेगी। इसी के साथ भारत पहली ऐसी टीम होगी जो वनडे क्रिकेट में 1000 मैच पूरे करेगी। इस मौके पर कौन सा खिलाड़ी सर्वाधिक स्कोर बनाता है यह काफी अहम होने वाला है।

जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहे हैं। हम आज प्रत्येक 100वें मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। इसमें सुनील गावस्कर के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।

भारत के 100वें वनडे 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, इस दौरान सुनील गावस्कर ने 52 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी। 

200वां वनडे मैच टीम इंडिया ने 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलआफ ही सिडनी में खेला था जिसमें 69 रन के साथ सचिन ने टॉप किया था। 

300वां वनडे टीम इंडिया ने 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, उस मैच में जवागल श्रीनाथ ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 53 रन की पारी खेली थी। 

400वां वनडे भारत ने 1999 वर्ल्ड कप के दौरान केनिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 140 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 

500वां वनडे भारत ने 2002 में नेटवेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत के लिए सर्वाधिक 105* रन सचिन तेंदुलकर ने ही बनाए थे।

600वें वनडे टीम इंडिया की भिड़ंत श्रीलंका से 2006 में हुई थी, इस मैच में भारत के टॉप स्कोर्र युवराज सिंह रहे थे, उन्होंने 79 रन की नाबाद पारी खेली थी।

700वां वनडे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2009 में खेला था। यहां भारत के टॉप स्कोर्र वीरेंद्र सहवाग (69) रहे थे।

800वां वनडे भारत ने 2012 में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसमें अश्विन 26 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

900वां वनडे 2016 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में विराट कोहली ने 85 रन की नाबाद पारी खेली थी।

अभी तक इस सूची में सचिन तेंदुलकर ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने शतक जड़ा है। उम्मीद है 1000वें वनडे में भारत के लिए कोई खिलाड़ी शतक जड़ सचिन की बराबरी करेगा।

भारत ने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में अजीत वाडेकर की अगुवाई में अपना पहला वनडे मैच खेला था और यह मैच टीम इंडिया हारी थी। इसके बाद टीम इंडिया अभी तक 999वें वनडे मैच खेल चुकी है जिसमें 518 में उन्हें जीत प्राप्ति हुई है। इस दौरान टीम इंडिया 1983 और 2011 में दो वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 958 मैच खेले हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement