Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज को कमजोर समझने की भूल ना करें रोहित की सेना, आंकड़े दे रहे हैं कुछ और गवाही

वेस्टइंडीज को कमजोर समझने की भूल ना करें रोहित की सेना, आंकड़े दे रहे हैं कुछ और गवाही

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा।

Written By: Govind Singh
Published : Jul 09, 2023 13:47 IST, Updated : Jul 09, 2023 13:47 IST
West Indies And Indian Team
Image Source : TWITTER West Indies And Indian Team

India vs West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं, क्रेग ब्रेथवेट वेस्टइंडीज के लिए पहले टेस्ट मैच में कप्तान हैं। आइए जानते हैं, दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैचों में कैसा है रिकॉर्ड। 

ऐसे है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 98 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 22 मैच जीते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम 30 मैच जीतने में सफल रही है। जबकि 46 मैच ड्रॉ हुए हैं। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टेस्ट मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। 

इन कप्तानों ने जीते सबसे ज्यादा मैच 

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से दिग्गज क्लाइव लॉयड ने सबसे ज्यादा 10 टेस्ट मैच जीते हैं। 

21 सालों से नहीं हारी है भारतीय टीम 

भारतीय टीम साल 2002 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। टीम इंडिया ने साल 2022 के बाद लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीती हैं। पिछली बार टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में साल 2019 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था। तब भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

12-16 जुलाई: पहला टेस्ट मैच, विंडसर पार्क, डोमिनिका

20-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट मैच, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद

(दोनों मैच भारतीय समयानुसार 7.30 PM से होंगे)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement